मोदी सरकार का बजट नवीन दृष्टिकोण औऱ भविष्य निर्माण से ओतप्रोत

kiranउदयपुर29 फरवरी। जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवारको पेश बजट को जन कल्याणकारी करार देते हुए इसे नवीन दृष्टिकोण औऱ भविष्य निर्माण से ओतप्रोत बताया है।
किरण नें वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा पेश बजट की मुक्त कंठ से प्रसंशा करते हुए कहा कि राष्ट्र के अन्नदाता किसानों के बारे में मोदी सरकार की सकारात्मक सोच से देश को नई दिशा मिलेगी। युवाओं को अपनी प्रतिभा व कौशल दिखाने के नए अवसर मिलेंगे। स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांतिकारी पहल से स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होगा।
किरण नें कहा कि यह बजट में किसानों, युवाओं, महिलाओं व आमजन को समर्पित यह बजट विकास के नवीन आयाम स्थापित करेगा। पूर्व विधायक शिवकिशोर सनाढ्य नें बजट को नये युग का आगाज करार देते हुए इसे बदलाव के बयार चलना बताया है। पूर्व उपसभापति विरेन्द्र बापना, प्रवक्ता अनिल चतुर्वेदी, भाजयुमो पूर्व प्रदेश प्रतिनिधी गोविन्द दीक्षित, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्याय इकराम कुरेशी, पूर्व पार्षद चेतन सनाढ्य, रेखा उंटवाल, पूर्व ट्रस्टी गुरप्रीत सिंह सोनी, आजाद उदावत, अमृत मेघवाल, के.एल समदानी, पूर्व जिला मीडिया महामंत्री आदि नें प्रस्तुत बजट को जनजन को समर्पित बजट बताया है।

error: Content is protected !!