डूंगरपुर-बांसवाड़ा जिलों के समस्याग्रस्त क्षेत्रों में जलापूर्ति के लिए बैठक

IMG_20160316_134722जयपुर, 16 मार्च। जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी उदयपुर संभाग के डूंगरपुर-बांसवाड़ा जिले को कडाना डैम के बैक वाटर, बेणेश्वर धाम और सोम-कमला-अंबा बांध से जलापूर्ति करने के मामले में क्षेत्र के विधायकों, पिडिकोर कंपनी के प्रतिनिधियों और विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।
श्रीमती माहेश्वरी ने बुधवार को विधानसभा स्थित अपने कक्ष में बैठक लेते हुए बताया कि डूंगरपुर-बांसवाड़ा जिलों के समस्याग्रस्त गांवों में पेयजल व्यवस्था सुचारू करने के लिए सतही जल स्रोत द्वारा पेयजल उपलब्ध करवाने की संभावना तलाशने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने इस पिछड़े क्षेत्र में जल समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्परता से समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के आमजन को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। जहां भी पेयजल की समस्या होगी तत्काल समाधान किया जाएगा।
बैठक में कुशलगढ़ विधायक श्री भीमाभाई, आसपुर विधायक श्री गोपीचंद मीणा, घाटोल विधायक श्री नवनीत लाल सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!