डेल्टा के न्याय के लिये बीएमपी का 14 अप्रैल तक का अल्टीमेंटम

badmer newsबाड़मेर 06 अप्रैल 2016
बहुजन मुक्ति पार्टी द्वारा राजस्थान सरकार को 14 अप्रैल तक का अल्टीमेंटम दिया गया है कि अगर सरकार ने समय रहते हुए न्याय नहंी दिलाया तो मजबूरन हमें कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट के आगे निष्चितकालीन धरने व जेल भरो आन्दोलन शुरू किया जायेगा। जिसको लेकर प्रदेष अध्यक्ष मोतीराम मेणसा आज 5 बजे पत्रकारों के साथ प्रेस कान्फ्रेस केरगें। मेणसा ने कहा कि चित्रकार डेल्टा मेघवाल के हत्यारों को तुरन्त प्रभाव से गिरफ्तार किया जाये और फास्ट टेªक कोर्ट की स्थापना कर तीन महिने के अंदर दोषीयों को सजा दी जाये। जैन काॅलेज की मान्यता रद्द करके वहां दूसरी काॅलेज में स्थान्तरित करके उनकी पढाई पूरी करवाये। परिजनों को 25 लाख मुआवजा दे और पीडि़त परिवार के किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दे। सरकार चित्रकार डेल्टा मेघवाल की याद में बाड़मेर में एक राज्य स्तरीय चित्रकला और संगीत कला संस्थान की स्थापना करें डेल्टा के गांव त्रिमोही की स्कूल जिसमें उसने पढाई की उसका नाम बदलकर चित्रकार डेल्टा मेघवाल राजकीय विद्यालय त्रिमोही किया जाये। सरकार स्कूल को आवासीय विद्यालय में तबदील करके उसे केन्द्रीय विद्यालय का दर्जा दे। उन्होने कहा कि राज्य स्तर पर सरकार लड़कीयों के लिए चित्रकार डेल्टा मेघवाल राज्य स्तरीय स्काॅलरषिप योजना शुरू करें। हर वर्ष राज्य की स्कूलों में चित्रकार डेल्टा मेघवाल राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करें। राजस्थान की षिक्षण संस्थाओं में छात्राओं की विषेष सुरक्षा हेतू डेल्टा अधिनियम लेकर आये।

मोतीराम मेणसा
प्रदेषाध्यक्ष
बहुजन मुक्ति पार्टी, राजस्थान
मो. 9950766072

error: Content is protected !!