किसानों के आंदोलन का आगाज 11 अप्रैल से

badmer newsबाड़मेर 9 अप्रैल
2012 को आगोर षिवकर कुड़ला गांव की जमीनों का सरकार द्वारा अधिग्रहण किया गया 2015 मार्च को उन जमीनों का अवार्ड भी जारी किया गया लेकिन सरकार द्वारा न तो अवार्ड का भुगतान किया गया न ही उन जमीनों को कंपनी को दिया गया। इस जमीन का मालीकाना हक अभी सरकार के पास है इस कारण इस क्षैत्र के किसानों को जो सरकारी लाभ मिलता है उनसे वंचित हो गए। इस मामले को मेवाराम जैन विधायक द्वारा विधानसभा में उठाया गया लेकिन सरकार ने उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की इसलिए किसानों को मजबूरन आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ा। आन्दोलन की शुरूआत 11 अप्रैल को महावीर पार्क में महासभा करके किया जाएगा। उसके बाद सरकार को अल्टीमेंटल दिया जाएगा।

प्रवीणसिंह आगौर
जिलाध्यक्ष
करनी सेना, बाड़मेर
मो. 9982051999

error: Content is protected !!