अम्बेडकर जयंति की पूर्व संध्या पर आतिषबाजी

ambedkarबाड़मेर 13 अप्रैल
डाॅ. बाबा साहेब अम्बेडकर की 125 वीं जयंति की जयंति के पूर्व संध्या पर न्यू सर्किल पर 125 मोमबती जलाकर एवं 25 किलो का केक काटकर और भव्य आतिषबाजी करके कार्यक्रम का आगाज किया गया। पूर्व संध्या पर सैकड़ों अम्बेडकरवादीयों ने एकत्रित होकर बाबा साहिब को याद किया। इस दौरान बाबा के अनुयायीयों ने जब तक सूरज चांद रहेगा, बाबा तेरा नाम रहेगा। बाबा तेरा मिषन अधूरा, हम सब मिलकर करेगें पूरा, जय भीम, जय भीम जैसे अम्बेडकरवादी नारे भी लगाये।
इस दौरान कमेटी संरक्षक भोजाराम बोहद, नवल किषोर लीलावत, प्रभारी रमेष घारू, संयोजक धनाराज कटारिया, क्रमोदर प्रसाद मोर्य, जोगाराम मंगल, भंवरलाल लहुआ, पुखराज वरण, थानाराम लोहिया, सेाहनलाल मंसूरिया, देवेन्द्र खींची, कमला चैधरी, कुमार सुधीन्द्र,जोगराजसिंह, पुखराज एईएन, श्रवण लहुआ, सुरेष नामा, श्रवण घारू, देवराज कालूड़ी, नीतीन गढवीर, संतेाष गढवीर, सहित सैकड़ों अम्बेडकर अनुयायी उपस्थित रहे।
भव्य रैली एवं जागृति सम्मेलन
आज प्रातः 9 बजे अम्बेडकर सर्किल चैहटन रोड़ से रैली शुरू होकर अंहिसा चैराहा, विवेकानन्द चैराहा से कलेक्टेªट होते हुए न्य सर्किल तिलक नगर जायेगी। जहां विषाल प्रातः 10 बजे जागृति सम्मेलन का आयोजन होगा। व्यवस्थापक नवल किषोर लीलावत ने कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।

रमेश घारू
कार्यक्रम संयोजक
मो. 9784697515

error: Content is protected !!