तकनीकी सत्रों में मीडिया की नैतिकता और उत्तरदायित्व पर चर्चा

DSC_0745जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के जन संचार केन्द्र, एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान,मीडिया एडवोकेसी स्वयंसेवी संगठन, लोक संवाद संस्थान और सोसायटी ऑफ मीडिया इनीशियेटिव फॉर वैल्यूज, इंदौर के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय मीडिया शिक्षक सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को विभिन्न तकनीकी सत्रों में मीडिया की नैतिकता और उत्तरदायित्व विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। सम्मेलन के आयोजन सचिव कल्याण सिंह कोठारी ने बताया कि 9 तकनीकी सत्रों में 100 से अधिक शोध पत्र पढ़े गए। सम्मेलन में 15 से अधिक राज्यों के 150 से अधिक मीडिया शिक्षकों और शोधार्थियो ने भागीदारी की।
सम्मेलन के अध्यक्ष प्रो. संजीव भानवात ने बताया कि तकनीकी सत्रों में मीडिया एथिक्स, लैगिक संवेदनशीलता, फिल्म थियेटर, लोकमाध्यम और न्यू मीडिया, पत्रकारिता शिक्षा, पत्रकारिता और समाज जैसे अनेक विषयों पर मीडिया शिक्षकों और शोधार्थियों ने शोध पत्र प्रस्तुत किए। भानावत ने बताया कि सम्मेलन का समापन रविवार को होगा जिसमें मुख्य अतिथि जनसत्ता के पूर्व संपादक ओम थानवी होंगे। समारोह की अध्यक्षता जनसंपर्क एवं सूचना निदेशालय राजस्थान की निदेशक अनुप्रेरणा सिंह कुंतल करेंगी एवं समापन व्यक्तत्व वरिष्ठ पत्रकार एल पी पंत देंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि यूनिसेफ के पूर्व वरिष्ठ सलाहकार प्रो. के बी कोठारी, एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर के वाइस चांसलर प्रो. एस के दुबे एवं यूनिवसिटी के प्रो वाइस चांसलर एस एल कोठारी होंगे।

error: Content is protected !!