हृदयरोग रोग पर विश्व सम्मेलन आबू में

दुनिया में तेजी से हृदय रोग बढ़ता जा रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक इसमें भारत में आने वाले पन्द्रह सालों में भारत का हर तीसरे आदमी को हृदयरोग होने की संभावना बढ़ गयी है। इसी के तहत ब्रह्माकुमारीज संस्था के माउंट आबू स्थित शांतिवन में 13 से 16 सितम्बर तक हृदयरोग के उपचार तथा रोकथाम विषय पर पांचवा विश्व सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

कार्डियोलाजी कान्फ्रेन्स के महासचिव हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश गुप्ता ने बताया कि यह विश्व सम्मेलन व‌र्ल्ड र्हट एकेडेमी, कार्डियोलाजी सोसायटी ऑफ इंडिया, अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ कार्डियोलोजिस्ट ऑफ इंडियन ओरिजीन, डीआरडीओ का स्वास्थ्य विभाग, व‌र्ल्ड वेलनेस फाउण्डेशन, एसोचेम, ग्लोबल हास्पिटल तथा ब्रह्मकुमारीज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।

इस सम्मेलन का उद्घाटन त्रिपुरा के राज्यपाल पदमश्री डॉ. वाई. डी. पाटिल करेंगे। अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ कार्डियोलोजिस्ट ऑफ इंडियन ओरिजीन के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. नवीन सी नन्दा, उड़ीसा के स्वास्थ्यमंत्री डॉ. दामोदर राउत, डीआरडीओ के मुख्य नियंत्रक तथा वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. डब्ल्यू. सेल्वामूर्ति भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।

इस सम्मेलन में भारत, अमेरिका, जापान, चीन, जर्मनी, तुर्की, बांग्लादेशी सहित कई देशों के सुप्रसिद्ध हृदयरोग भाग ले रहे है। दुनिया भर से जुटे 15 सौ हृदयरोग विशेषज्ञ शामिल होंगे।

error: Content is protected !!