लू के चलते मनरेगा श्रमिकों को कार्यस्थल पर काम करना मुश्किल

IMG-20160430-WA0034बारां । भीषण गर्मी व् लू के चलते मनरेगा श्रमिकों को कार्यस्थल पर काम करना मुश्किल हो रहा है । श्रमिकों ने बताया कि इस भीषण गर्मी व् लू के समय मनरेगा में सुबह 6बजे से दोपहर 2 बजे तक कार्य करना श्रमिकों के लिए मुश्किल हो रहा है । उन्होंने बताया कि पुरवर्ती कांग्रेस सरकार के समय भी गर्मी के दिनों में कार्य अवधि घटाकर मनरेगा में श्रमिकों का समय सुबह 6 से 10 बजे का किया था । श्रमिको ने राज्य सरकार व् प्रसाशन से अविलम्ब मनरेगा श्रमिकों को गर्मी व् लू से बचाने के लिए कार्य अवधि में कमी करने का आदेश पुनः जारी करना चाहिये । आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र किशनगंज व् शाहाबाद क्षेत्र के मनरेगा श्रमिकों ने बताया कि अब लू के मौसम में काम करना मुश्किल हो रहा है । 10 बजे तक तो गर्मी अपना तेवर दिखाने लग जाती है । वहीँ कार्यस्थल पर छाया की भी कोई व्यवस्था नहीं है । ऐसे में गर्मी व् लू से बचने के लिए कोई व्यवस्था नही है । कई स्थानों के कार्यस्थल तो ऐसे है जहाँ आस पास पेड़ों तक की कोई व्यवस्था नही है ।

FIROZ KHAN
Media Coordinator
HMRC, Baran
Contact Number: +91 94618-44343
email: [email protected]

error: Content is protected !!