राशनकार्ड बनाने के लिए 400 रुपए मांगे जा रहे है

Jpegफ़िरोज़ खान बारां ( राजस्थान ) । परानीया पंचायत के गांव गोरधनपुरा निवासी एक सहरिया महिला से राशनकार्ड बनाने के लिए ई मित्र के संचालक द्वारा 400 रुपए मांगे जा रहे है । महिला आशा पत्नी हेमराज सहरिया ने बताया कि परानीया के ई मित्र जय माता रानी संचालक के पास राशनकार्ड बनाने के लिए गयी थी । तो संचालक ने 200 रुपए लिए । और अब राशनकार्ड बनाकर देने के बदले में 200 रुपए की और मांग कर रहा है । यही नही ई मित्र द्वारा लोगो से किसी भी काम करने के बदले में ज्यादा राशि वसूली जा रही है । इस कारण लोग इस मित्र से परेशान हो रहे है । महिला अपनी पीड़ा बताते हुए कहा की दिनभर मेहनत मजदूरी करके 150-200 रुपए लेकर आते है । और गरीब लोगो से यह लोग ज्यादा राशि लेकर काम करते है । इस महिला ई मित्र संचालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है । इस सम्बन्ध में एस डीएम अशोक पुरस्वनी ने बताया कि अगर इस तरह से राशनकार्ड बनाने के लिए सरकारी दर से अगर कोई ज्यादा राशि लेता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जावेगी ।

error: Content is protected !!