मनरेगा कार्यस्थल पर छाया, पानी, मेडिकल किट की कोई व्यवस्था नही

भवरगढ़ मनरेगा कार्यस्थल पर तपती धुप में काम करते श्रमिक
भवरगढ़ मनरेगा कार्यस्थल पर तपती धुप में काम करते श्रमिक
फ़िरोज़ खान बारां राजस्थान । भवरगढ़ में चारागाह विकास पंचफल पर चल रहे मनरेगा कार्यस्थल पर इस भीष्ण गर्मी में छाया, पानी, मेडिकल किट की कोई व्यवस्था नही है । जानकारी के अनुसार 8 मई से 17 मई तक मस्टररोल जारी की गई है । इस मस्टररोल में 410 श्रमिक लगे हुए है । और 7 मेट है । पानी के लिए 7 लोग लगे हुए । उसके बाद भी श्रमिकों को पानी नसीब नही हो रहा है । इनको घरों से पानी लाना पड़ता है । ग्राम पंचायत ने कार्य स्थल पर पीने के पानी की भी सुविधा नहीं कर रखी है । श्रमिक घरों से पानी की बोतले लेकर आते है । यही नही मस्टररोल तो चारागाह विकास पंचफल के नाम से जारी कर रखी है । और इसी मस्टररोल के 40 श्रमिकों को पास ही में लगा रखा है । जबकि यहाँ पुर्व में मस्टररोल चल चुकी है । इस सम्बन्ध में सहायक मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी भरत गौतम ने बताया कि अभी मामले को दिखवाते है, और पानी पिलाने के लिए 7 श्रमिकों को लगाने के बाद भी श्रमिकों को पानी घर से लाना पड़ रहा है तो ऐसे श्रमिकों का भुकतान काटा जावेगा ।

error: Content is protected !!