कृशि आदान खाद बीज कीटनाषक विके्रताओं ने दिया कलक्टर व कृशि उपनिदेष को ज्ञापन

16may1फ़िरोज़ खान बारां,( राजस्थान )। एग्री इनपुट डीलर्स एसोसिएषन की ओर से कृशि आदान व्यवसाय में आ रही समस्याओं के निराकरण को लेकर सोमवार को कृशि आदान खाद बीज कीटनाषक के होलसेल व रिटेल विक्रेताओं ने जिला कलक्टर व कृशि उपनिदेषक को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि प्रदेष आह्वान पर सभी व्यापारी पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर है। सोमवार को सबने अपना कारोबार बंद भी रखा है। क्योंकि पूर्व मंे तीन दिन की हड़ताल के बाद कृशि आयुक्त नीरज के पवन द्वारा व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए आष्वासन दिया था। जिस पर राजस्थान के व्यवसायियों ने हड़ताल समाप्त कर दी थी। लेकिन व्यवहारिक रूप से उनकी समस्याओं का कोई निराकरण नहीं हुआ है। इन समस्याओं मंे मुख्य रूप से भारत सरकार द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेष एफसीओ में बायो प्रोडक्ट हेतु दिए गए दिए गए प्रावधान के अनुसार बाॅयो प्राॅडक्ट उर्वरक नियंत्रण आदेष के अधीन नहीं आते हैं। इनकी बिक्री पर अवैध रूप से रोक लगाई गई है। वहीं व्यापारियों के पास रोक से पूर्व के स्टाॅक के निस्तारण की भी कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है। ज्ञापन में मांग की है कि सील्ड पैक कट्टा बंद बोतल व पैकिंग मंे से सेंपल लेने के बाद यदि सेंपल अमानक पाया जाता है तो अभियुक्त कंपनी/निर्माता को को बनाया जाए। कीटनाषक लाइसेंस के लिए बीएससी एग्रीकल्चर या डिप्लोमा की अनिवार्यता का नियम पुराने डीलरों पर लागू नहीं किया जाए। अनुदानित बीजों के सेंपल मूल स्त्रोत/एजेंसी यथा राजस्थान बीज निगम, एनएससी, तिलम संघ, इफको कृभको से ही लिए जाएं। रिटेलर एवं थोक विक्रेता के उपलब्ध स्टाॅक में से नहीं लिए जाएं। विभाग द्वारा कृशि आदान का सेंपल लेने के पष्चात बिना जांच रिपोर्ट प्राप्त हुए उसे नकली व अपमिश्रित करार देकर समाचार प्रकाषित किए जा रहे हैं। जिससे कृशि आदान व्यवसाय आमजन के बीच बदनाम हो रहा है, इसे रोका जाए। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि समस्याओं का षीघ्र समाधान नहीं किया गया तो जिलेभर के प्रतिश्ठान अनिष्चित कालीन बंद रहेंगे। ज्ञापन देने वालों में संरक्षक महेंद्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष हेमराज षर्मा, निदेषक मनोज ड्राॅलिया, राकेष गोयल, सुनिल गुप्ता, ईष्वरीभुवन गोयल, सचिव षीतल गुप्ता, उपाध्यक्ष नरेंद्र मंगल, कोशाध्यक्ष कमलेष मेहता मीडिया प्रभारी बृजमोहन मेहता सहित दिलीप गोयल, गोविंद खंडेलवाल, भीमसिंह चैधरी, अष्फाक अंसारी व सभी ब्लाॅकों आए पदाधिकारी व डीलर मौजूद थे।

error: Content is protected !!