जिला कलेक्टर पर सांकेतिक प्रदर्शन 2 जुन को

IMG-20160530-WA0000बाडमेर ।
प्रदेश को शराब मुक्त करवाने और सशक्त लोकायुक्त की मांग को लेकर
जस्टिस फाॅर छाबडा जी संगठन द्वारा पुरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर
सांकेतिक प्रदर्शन कर आग्रह पत्र सरकार को भिजवाया जा रहा है इसी कंडी में 2
जुन 2016 को संगठन कि सयोजंक पुनम अंकुर छाबडा , प्रधान प्रवक्ता भैरु सिंह
मनणा के नेतृत्व में जस्टिस फाॅर छाबडा जी बाडमेर टीम और अग्रणी संगठनों के
सयुंक्त तत्वावधान में जिला कलेक्टर पर सांकेतिक प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के
माध्यम से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को शराब बंदी के पक्ष में आम जन
भावनाओं से अवगत कराया जाएगा ।
बाडमेर प्रभारी वन्य जीव प्रेमी नरपत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 2 जुन
को ज्ञापन सौंपा जाएगा वही उसी दिन पुनम अंकुर छाबडा(पुत्रवधु पूर्व विधायक
श्री गुरशरण छाबडा) , भैरु सिंह राजपुरोहित एक पत्रकार वार्ता कर अपने आंदोलन
की जानकारी प्रेस को देगे अगले दिन टिम बालोतरा पहुचेगी जहां प्रदेश साधु समाज
के अध्यक्ष महंत श्री निर्मल दास जी महाराज से भेट कर इस आंदोलन में संतो के
सहयोग और आशीर्वाद लेगी वही पुरे बाडमेर जिले में शराब बंदी के समर्थन के लिए
जन जागृति यात्रा निकाली जाएगी ।

नरपत सिंह राजपुरोहित
प्रभारी बाडमेर
जस्टिस फाॅर छाबडा जी टीम

error: Content is protected !!