गोवंश तस्करी : अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग

एसडीपीआई के पदाधिकारियों ने छोटी सादडी क्षैत्र के गोवंश तस्करी के मामले में छोटी सादडी पंहुचकर निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की।

IMG-20160603-WA0006फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान )03 जून 2016 सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया का एक प्रतिनिधिमंडल छोटी सादडी पंहुचा। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महासचिव अशफाक हुसैन, चित्तौड जिलाध्यक्ष एड. आरिफ अली ने छोटी सादडी पंहुचकर पुलिस उपअधीक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय पुलिस वृत निरीक्षक कैलाशचन्द्र से मिलकर मंगलवार को गोवंश के तस्करी में शामिल एक युवक को बजरंग दल एवं गौरक्षा दल एवं अन्य संगठन के कार्यकर्ताओं ने नंगा कर बेरहमी से पीटा और कानून को अपने हाथ में लेकर मानवता को शर्मसार कर दिया। इस प्रकार की घटना से असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होते है। इस घटना को लेकर एसडीपीआई के पदाधिकारियों पे निष्पक्ष जांच की मांग करते गुनाहगारों को गिरफ्तार करने की मांग की। उसके उपरान्त इस घटना में पीडित अभियुक्त मुख्तियार हुसैन पिता शब्बीर हुसैन व नबीनूर पिता मुस्ताक हुसैन से उपकारागृह छोटी सादडी जिला प्रतापगढ जाकर जैलर भंवर सिंह से पूरी जानकारी प्राप्त की एवं दोनों अभियुक्तों से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली। उक्त प्रकरण में घटना के दोषियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तीन अभियुक्त मनोहर पाटीगर, राजेन्द्र चतुर्वेदी व दिनेश बावरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया पुलिस ने नौ नामजद व्यक्ति एवं अन्य 200 व्यक्तियों के विरूद्ध राजकार्य में बाधा एवं उपद्रव फैलाने का मामला दर्ज किया है।

error: Content is protected !!