सुविधाओं के आभाव के कारण बस्ती के लोग परेशान

DSCN0159फ़िरोज़ खान बारां , ( राजस्थान ) 5 मई । बीचि पंचायत के गांव मोहनपुर की सहरिया बस्ती में मूलभूत सुविधाओं के आभाव के कारण बस्ती के लोग परेशान हाल में जीवन व्यतीत कर रहे है । बस्ती के केसरीलाल सहरिया ने बताया कि बस्ती में आने जाने का रास्ता भी नही है । बरसात के मौसम में लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।महिला रद्दो बाई ने बताया की बरसात के मौसम में डिलेवरी वाली महिलाओ को खास तौर पर परेशानी का सामना करना पड़ता है । बस्ती में अभी तक किसी भी सरकारी योजना के तहत निवासरत लगभग 45 परिवारों को आवास नही मिले है । लोग झोपड़ियों में अपना जीवन यापन कर रहे है । एक माह से ट्रांसफार्मर जला हुआ है । इस कारण यह बस्ती अँधेरे मेँ है । लोगो को पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है । एक हैण्डपम्प है, जिसका भी भू जल स्तर नीचे चले जाने के कारण कम कम पानी आता है । श्रीलाल व् कोमल ने बताया कि हमारी जमीनों पुर्व में सीमा ज्ञान किया गया था । मगर भील समुदाय के लोगो ने कब्जा कर रखा है । जमीन पर जाते है, तो मारने पीटने की धमकी देते है । मोहनपुर से पंचायत मुख्यालय की दुरी 5 किलोमीटर है । गांव को अभी तक सड़क मार्ग से नही जोड़ा गया है । सहरिया बस्ती में सुविधाओँ के नाम पर कुछ भी नही हुआ है । लोगों के पास मनरेगा के अलावा रोजगार के कोई साधन नही है । यह लोग बहार जाकर रोजगार कर लाते है, और अपना जीवन बसर करते है । गुरुवार को इस गांव के सभी लोगो के मनरेगा में करीब 80-90 लोगो के आवेदन करवाये गए है । अब जाकर इनको रोजगार मिलेगा । राज्य सरकार व् जिला प्रसाशन की और से इस गांव की और कोई ध्यान नहीँ है । बरसात के मौसम में भी यह लोग झोपड़ियों में ही 4 माह निकाल देते है ।

” विकास अधिकारी सुधीर पाठक शाहाबाद ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में मोहनपुर के काफी लोगोँ के नाम है, जिनकी 1.47 लाख की आवास हेतु सेक्शन नवम्बर में निकलेगी ।

error: Content is protected !!