मुख्यमन्त्री वसुंधरा राजे एवं सांसद दुश्यन्त सिंह के पुतले फूंके

DSCN0153फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) 6 जून । सीसवाली । बारां जिला अस्पताल में सेवाकार्य में जुटे पशवर्नाथ मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित रोगी सेवा केंद्र को हटाने के विरोध में सोमवार को सैंकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मुख्यमन्त्री वसुंधरा राजे एवं सांसद दुश्यन्त सिंह के पुतले फूंके तथा दोषी अधिकारियो के खिलाफ राज्यपाल से जाँच की ज्ञापन द्वारा मांग की गई । नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेठी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सैंकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पुराने अस्पताल पर एकत्र हुए जहाँ से एक रैली के रूप में भीषण गर्मी के बीच जमकर नारेबाजी करते हुए प्रताप चौक बस स्टेण्ड पर पहुंचे जहाँ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं सांसद दुष्यन्त सिंह के पुतले जलाकर आक्रोश प्रकट किया । वहीँ कार्यवाही में लिप्त दोषी अधिकारियो के खिलाफ ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से मांग की । इससे पुर्व कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए डी सी सी सदस्य एम् इदरीश खान ने कहा की दस वर्षो से सेवा कार्यो में ट्रस्ट द्वारा संचालित रोगी सेवा केंद्र को मुख्यमंत्री एवं सांसद के दबाव में आकर जिला प्रसाशन द्वारा बलपुर्वक हटाया गया जो राजनैतिक द्वेष से प्रेरित होकर एक घिनोनी एवं निंदनीय कार्यवाही है । वहीँ अदालत में मामला विचाराधीन होने के बावजूद प्रसासशन द्वारा पुलिस के दम पर हटाने की कार्यवाह ी किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है । पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान दिनेश खंडेलवाल, सीताराम मीणा, लालचंद मीणा, राजेंद्र कलवार, रामस्वरूप मीणा, पंचायत समिति सदस्य विक्रम सिंह, जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश नागर, सुरेन्द्र खंडेलवाल, रेवडिलाल, इमरान अंसारी, शानू कुरैशी, रामेस्वर कहार, आरिफ अंसारी, जाकिर मंसूरी, राकेश मीणा, विष्णु व्यास, शोभागमल मीणा, पप्पू कहार, नरेंद्र मीणा, हंसराज मीणा, बिरमदेव मीणा, नरेंद्र गोचर, शाहिद अंसारी, धनराज मीणा छ्त्रपुरा, रामकल्याण नागर, राजवीर सिंह चौधरी, सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद थे ।

error: Content is protected !!