जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में होगा पेयजल संकट दूर

विधायक की अनुशंषा पर खुदेंगे 10 हैण्डपंप

nathdwara newsनाथद्वारा। जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में पेयजल संकट दूर करने की योजना के
तहत नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में 10 हैण्डपंप खोदने की स्वीकृति जारी
हुई है।
विधायक प्रतिनिधि नीरज शर्मा ने बताया कि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की
ओर से नाथद्वारा विधायक कल्याणसिंह चौहान की अनुशंषा पर साकरिया
महादेव भील बस्ती झाड सादडी शिशवी, खेडा भील बस्ती लाल मादडी,
ओडवाडिया भ्ज्ञील बस्ती सेमल, सुलिया बावजी मंदिर के पास भील बस्ती
गदाकडिया कोशीवाडा, वीडा हेड साब के मकान के पास भीलवाडा सूरसिंह जी
की भागल धांयला, खादरी भील बस्ती कोशीवाडा, गोपालिंग जी की भागल
स्कूल के पास भील बस्ती सेमा का गुडा सेमा, भोपालाई भील बस्ती भूरजी
के मकान के पास मण्डियाणा, डोडवा की भागल भील बस्ती मौखाडा
कोशीवाडा, रोहिडा बावजी के पास भील बस्ती भैंसा कमेड आदि जगहों पर
10 हैण्डपंप स्वीकृत किये गये हैं। जिससे इन जनजाति क्षेत्रों में पेयजल संकट
का निराकरण होगा व वहां के स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी।

error: Content is protected !!