वी पी सिंह बऩ सकते है यूअाईटी चेयरमेन

v p singhभीलवाड़ा नगर विकास न्यास मे रिक्त चल रहे चेयरमेन पद के लिए पूर्व सांसद वी पी सिंह बदनोर की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है इसके जरिए उन्हें भीलवाड़ा शहर की राजनीति मे सक्रिय करने का उद्देश्य है | फिलहाल वे भाजपा शासन मे राजनीति मे किसी भी पद पर नही है |
राजनीति के शिक्षकों का कहना है की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनके द्वारा प्रदेश राजनीति मे सक्रिय रहने की इच्छा जाहिर करने के कारण राज्यसभा मे उनकी दूसरी टर्म को रोक लिया था| गत विधानसभा चुनाव मे भी वी पी सिंह ने पहले मांडल से अॉर उसके बाद अपने बेटे के लिए मांडलगढ़ से विधान सभा का टिकिट मांगा था | तत्समय उनका राज्यसभा का ढाई साल का टेन्योर बाकी था इस कारण वे कंसीडर नही किए गए जिसका उन्हें बहुत समय मलाल रहा |
दरसल वी पी सिंह राज्य केबिनेट मे रहने के शुरू से इच्छुक रहे है, ओर एक बार कुछ समय के लिए वे स्व. भैरों सिंह शेखावत के मंत्रीमंडल मे सिंचाई मंत्री भी रह चुके है अॉर तभी से उनके मऩ मे मंत्री बनने की इच्छा बलवती होती रही है | अब उन्हें राजे ने पुनः प्रदेश मे सक्रिय करने की रणनीति के तहत खुला रखा है | फिलहाल उन्हें प्रदेश संगठन मे भी कोई पद देकर सक्रिय किया जा रहा है | सिंह चूंकि राजे के नजदीक ओर विश्वासपात्र ओर बेदाग रहे है इसलिए उनके भीलवाड़ा शहर मे स्थित नजदीकी मित्रों अॉर शुभचिंतकों को उनसे बहुत उम्मीदें है की वे बचे हुए ढाई साल के समय मे शहर का कायाकल्प करने का विज़न प्रस्तुत करेंगे | पूर्व सांसद वी पी सिंह की सक्रियता अापको अभी 26 जून से भीलवाड़ा मे मुख्यमंत्री की यात्रा मे भी दिखाई देगी |

error: Content is protected !!