पंचायत को ओडिएफ घोषित, गन्‍दगी से चुटकारा

IMG-20160624-WA0048फ़िरोज़ खान ,शाहाबाद ( बारां ) । शुक्रवार को प्रात: 5:30 ए.एम; से खटका ग्राम पंचायत, पंचायत समिति शाहबाद में अतिरिक्‍त कलक्‍टर शाहबाद रामप्रसाद मीणा के नेतृत्‍व में स्‍वच्‍छता रैली का आयोजन किया गया।
गांव के सभी रास्‍तो में गन्‍दा पानी बह रहा था, जिससे पूरे रास्‍ते में कीचड जमा हुआ था। अतिरिक्‍त कलक्‍टर शाहबाद ने उपस्थित ग्रामवासीयों को आश्‍वासन दिया की आप समस्‍त ग्रामवासी 100 प्रतिशत शौचालय का निर्माण कराकर उनका उपयोग करने लग जावे जिससे पंचायत ओडिएफ होने पर गौरव पथ का निर्माण करवा दिया जावेगा जिससे उक्‍त गन्‍दगी से राहत मिलेगी। नालियों का निर्माण भी करवाया दिया जावेगा तथा उनकी सफाई हेतु कार्मिक भी पंचायत को उपलब्‍ध भी करवा दिये जावेगें। रैली ढोल बजाकर तथा नारे लगाते हुये सभी अधिकारी व कार्मिक घर-घर पहुंच कर शौचालय निर्माण करवाने की अपील की साथ ही अतिरिक्‍त कलक्‍टर शाहबाद ने लोगो को शौचालय का उपयोग करने से होने वाले आर्थिक एवं शारिरीक नुकसान के बारे में बताया। अतिरिक्‍त कलक्‍टर शाहबाद ने ग्रामवासियों को बताया कि भविष्‍य में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से मिलने वाले लाभ से वंचित किया जा सकता है, जिसमें रसद विभाग से मिलने वाली सामग्री व नि:शुल्‍क गेहॅू, दाल, तेल, घी भी सम्मिलित है। सरकार की अन्‍य सभी योजनाओं से लाभ लेने के लिये शौचालय का निर्माण कराकर उपयोग करना जरूरी हैं।

अतिरिक्‍त कलक्‍टर शाहबाद ने रैली में उपस्थित ऑगनवाडी कार्यकर्ता, सरपंच एवं वार्ड पंचो से अपील की आप भी गांव में सम्‍पर्क कर शौचालय के उपयोग के बारे में ग्राम में महिलाओं से चर्चा करें तथा शौचालय उपयोग नही करने से होने वाली हानी के बारे में बतायें। रैली में रामप्रसाद मीणा अतिरिक्‍त कलक्‍टर शाहबाद, एच.पी मीणा अधिशाषी अभियन्‍ता, पीडब्‍लूडी, आर.पी. प्रसाद सहायक अभियन्‍ता, जैवीवीएनएल शाहबाद, मुकट बिहारी मीणा, सहायक अभियन्‍ता, पीएचईडी, धीरज कुमार चौरसिया, ब्‍लॉक कोडिनेटर, स्‍वच्‍छता अभियान शाहबाद, राजेश वर्मा, अन्‍य विभागीय अधिकारी, कार्मिेक सरपंच, वार्ड पंच सहित गांव के व्‍यक्ति उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!