मृतक सोनू गोयल की हत्या को लेकर धरना जारी

zफ़िरोज़ खान बारां , ( राजस्थान ) 30 जून। गत 25 जून को कांग्रेस ब्लाॅक महामंत्री शाहबाद सोनू गोयल की नरेषसिंह सिकरवार एवं उसके परिवाजनों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार हत्याकाण्ड में लिप्त नामजद अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं प्रकरण की सीबीआई जांच करवाए जाने की मांग को लेकर राजकीय चिकित्सालय बारां के मोर्चरी कक्ष के बाहर बैठा हुआ है, लेकिन पुलिस द्वारा हत्याकाण्ड में नामजद अपराधियों को अभी तक नही पकडा है।

जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री कैलाष जैन ने बताया कि हमारी जानकारी में आया है कि जो अपराधी पकड़े गए है वह जिले के बाहर मध्यप्रदेष के है तथा इन लोगों को हत्या के लिए नरेषसिंह सिकरवार का भाई बल्लू उर्फ बृजपाल सिंह तथा भतीजा राघव स्वंय लेने के लिए गया था। इन्होनें ने ही हत्यारों को सोनू की हत्या करने के लिए पैसे दिए थे। यदि बल्लू एवं राघव के पास रहने वाले 2-3 मोबाइल नंबरों की काल डिटेल निकलवायी जावे तो वह कौन-कौनसे गांवो में गए, किन-किन लोगों से बात की, सारी सच्चाई सामने आ जाएगी तथा दूध का दूध एवं पानी का पानी हो जाएगा।

पाष्र्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्मिला जैन भाया ने कहा कि मृतक के परिजन नामजद हत्यारों की गिरफ्तारी एवं प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बैठे हुए है तथा नैतिकता के आधार पर हम दुख की इस घड़ी में मृतक के परिजनों के साथ बैठे हुए है। उर्मिला जैन भाया ने कहा कि धारा 302 का आरोपी भाजपा प्रदेष अध्यक्ष अषोक परनामी के साथ बैठा हुआ है लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है इससे बडा दुर्भाग्य लोकतंत्र में क्या होगा।

आज धरने में परिषद सभापति प्रेमषंकर सांखला, पूर्व विधायक निर्मला सहरिया, एडवोकेट भारत भूषण सक्सेना, पदम जैन, कैलाष जैन महामंत्री, पूर्व सभापति राजेन्द्र भूमल्या, कैलाष पारस, मंडी अध्यक्ष प्रदीप काबरा, बाबूलाल जैन, अजीतसिंह माथनी प्रधान, नन्दकिषोर मीणा माथना, हंसराज मीणा, राजेन्द्रसिंह नागदा, भारती नागर पार्षद, प्रकाषचन्द नागर, निधी चन्देल प्रधान शाहाबाद, रामहेत मीणा उपप्रधान किषनगंज, भूपेन्द्र दाधीच मांगरोल, रामचरण मेहता ब्लाॅक अध्यक्ष शाहाबाद, संदीप शर्मा ब्लाॅक अध्यक्ष किषनगंज, ओम मिŸाल, सतीष बोरदा, मोहन मीणा उपाध्यक्ष डीसीसी, हाजी सेठ उस्मान पलायथा, मुस्तफा खान अंता, प्रियंका नंदवाना सरपंच पलायथा, रीतू जैन, अषरफ देषवाली, इरफान अंसारी, धर्मचंद जैन, गौरव शर्मा, नरेष गोयल, गोरधन शर्मा, सुरेष सिंघल, खेमराज सिंह रहलाई, लियाकत अली मेव, जाकिर मंसूरी,, बबलू जैन रायथल, सुनील नागर बामला, भूपेन्द्र सिंह कोयला जिला परिषद सदस्य महेन्द्र चैधरी, सिद्धार्थ नागर, पूर्व जिला प्रमुख भरत मारन, पूर्व अल्पसंख्यक अध्यक्ष लईक भाई चहेड़िया, पूर्व उप प्रधान हरिओम गूप्ता, विरेन्द्र अग्रवाल एडवोकेट, शंकर मीणा सरपंच माथना, बनवारी मीणा माथना, षिवषंकर पार्षद, मुकेष सुमन पार्षद, विष्णु शाक्यवाल, षिवषंकर यादव, योगेन्द्र मेहता, रेवती गेरा, हेमन्त शर्मा नवीन अग्रवाल, त्रिलोक नागर, लोकेष नागर, नरेन्द्रसिंह केदाहेड़ी, हंसराज मीणा बामली सहित सैकड़ों की संख्या में आमजन एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!