अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष खोलिया का गर्मजोषी से स्वागत

badmer newsबाड़मेर। अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री, राजस्थान सरकार ) विकेष खोलिया के दूसरी बार थार नगरी बाड़मेर में आगमन पर अखिल भारतीय रेगर महासभा, (पंजी) द्वारा जिलाध्यक्ष मोहनलाल गोसाई के नेतृत्व में गर्मजोषी से स्वागत किया गया।
बाड़मेर शहर में एक निजी कार्यक्रम महेष पब्लिक स्कूल के नये भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में पधारे हुए अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री खोलिया का रेगर जटिया, समाज द्वारा अपने समाजबंधु खोलिया का भव्य स्वागत सत्कार जिलाध्यक्ष मोहन गोसाई, कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भैरूसिंह फुलवारिया, अखिल भारतीय रैगर युवा महासभा राष्टीय उपाध्यक्ष सुरेष जाटोल, भाजपा युवा नेता ईष्वरचंद नवल, भाजपा नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, समाजसेवी छगनलाल जाटव, कमठ मजदूर यूनियन जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा, बैंक यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी भंवरलाल जैलिया, एडवोकेट प्रेम प्रकाष चौहान, अखिल भारतीय रैगर युवा महासभा जिलाध्यक्ष चंदन जाटौल, रैगर ज्योति सम्पादक गोविन्द जाटोल, तारांचद जाटोल, मिश्रीमल फुलवारिया, ताराचंद गौसाई, जगदीष कुर्डिया, खेराज तुणगरिया (आकोली), जगदीष गोसाई, भंवरलाल खोरवाल, हीरालाल खोरवाल, तुलसीदास जाटोल, कमला जाटोल सहित सैकड़ों रैगर (जटिया) समाजबंधुओं ने बहुमान किया।
इस अवसर पर समाजबंधुओं से बालक बालिकाओं को समान अवसर देते हुए समाज में षिक्षा की अलख जगाने का आह्वान किया। षिक्षा से ही अनुसूचित जाति, जनजाति के लोग मुख्य धारा जुड़ सकते है। डॉ. अम्बेडकर द्वारा दिये गये मूल मंत्र षिक्षित बनो, संघर्ष करो, संगठित रहो को अपने जीवन में अंगिकार करने का संकल्प लेने की अपील की ।

भैरूसिंह फुलवारिया
जिलाध्यक्ष
मो. 9413183704

error: Content is protected !!