शिक्षा रूपी मंदिर का निर्माण करना पुनीत कार्य-खोलिया

शिक्षा को लेकर बालक-बालिकाओं में कोई भेद नहीं रखे
02महेश पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर के नव निर्मित भवन का उदघाटन समारोह अनूसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री विकेश खोलिया के मुख्य अतिथि व भाजपा जिलाध्यक्ष कानसिंह कोटड़ी की अध्यक्षता एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, दी सेन्ट्रल कॉआपरेटिव बैंक प्रबंध निदेशक भंवरदान चारण, भाजपा जिला महामंत्री कैलाश कोटडिया, समाजसेवी खेराज तुणगरिया आकोली, पूर्व अतिरिक्त मुख्य अभियंता मिश्रीमल फुलवारियां, समाजसेवी बालाराम गोदारा, पूर्व अतिरिक्त मुख्य अभियंता ताराचंद जाटोल, वरिष्ठ अधिवक्ता धनराज जोशी, दी सैन्ट्रल कॉअपरेटिव बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक नारायणदास राठी, पूर्व नगर परिषद आयुक्त ताराचंद गोंसाई, अपेक्स गु्रप के निदेशक मगराज कडवासरा, स्काउट एवं गाईड सीओ ज्योति रानी महात्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, भाजपा जिला प्रवक्ता तनेराजसिंह गहलोत, पदमचंद मौर्य के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ। वहीं स्वामी प्रतापपुरी महाराज, ब्रह्मा कुमारी आश्रम की प्रमुख बहिन बबिता, निरंकारी सत्संग मण्डल बाड़मेर के प्रमुख राजू महात्मा के पावन सानिध्य में फीटा काटकर विद्यालय भवन का विधिवत उदघाटन किया। इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि अनूसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री विकेश खोलिया ने कहा कि शिक्षा रूपी मंदिर का निर्माण करना पुनीत कार्य है ऐसे कार्य में हम सभी को बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के समय मंे बालक-बालिकाओं मंे शिक्षा को लेकर कोई भेद नहीं करना चाहिए। दोनों को सम्मान रूप से पढाना चाहिए, अगर बालिका पढेगी तो दो परिवारों को रोशन करेगी। उन्होेंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार युक्त शिक्षा भी बच्चों को देकर आगे बढाये। समारोह की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष कानसिंह कोटडी ने कहा कि बडे जिलों की तर्ज पर बाडमेर मंे भी आधुनिक तकनिकी से बच्चों को शिक्षा देकर आगे बढ़ायें और अब शिक्षा के क्षेत्र में बाडमेर कहीं पीछे नहीं है अब जिले में आईएएस व आरएएस अधिकारियों में भी टॉप है। इसी प्रकार आप भी बच्चों को मेहनत करवा कर आगे बढायें तभी आप और आपके विद्यालय का नाम रोशन होगा। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने कहा कि बालिका शिक्षा को ज्यादा से ज्यादा बढावा देना चाहिए। इस दौरान समाजसेवी खेराज तुणगरिया ने कहा शिक्षा के क्षेत्र मंे जो आपने कार्य किया है वो अपने आप में एक सराहनीय प्रयास है। ऐसे पुनीत कार्य के लिए हम सभी भी सदैव आपके साथ है। इससे पूर्व संस्था संरक्षक छगनलाल जाटोल ने अतिथियों का स्वागत किया। वहीं संस्थान अध्यक्ष चंदन जाटोल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान विद्यालय के बालक-बालिकाओं व अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार स्वरूप पंवार व बिहारी भाई ने सांस्कृतिक नृृत्य की शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी का मनमोह लिया। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि खेराज तुणगरिया ने विद्यालय में बच्चांे के लिए वाटर कुलर लगाने की घोषणा की, वहीं पूर्व अतिरक्त मुख्य अभियंता मिश्रीमल फुलवारिया ने विद्यालय में बैटरी इन्वैटर लगाने एवं समाजसेवी बालाराम गोदारा ने विद्यालय को कम्प्यूटर देने की घोषणा की। जिनका विद्यालय परिवार ने तहदिल से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन हरिश जांगिड ने किया। वहीं धन्यवाद मोहनलाल कुर्डिया ने दिया। इस अवसर पर एडवोकेट यज्ञदत जोशी, घनश्याम चौहान, मदन बारूपाल, एडवोकेट मुकेश जैन, लक्ष्मण बडेरा, भैरूसिंह फुलवारियां, धर्मेन्द्र राठी, ईश्वरचंद नवल, प्रदीप राठी, पार्षद श्यामपुरी, प्र्रेमाराम सियाग, सरपंच मीनाक्षी देवी, आनन्द थोरी, श्रवण चंदेल, पोकरदास राठौड़, प्रेमसुख खोरवाल, लीलाराम ंिसगाडिया, जगदीश गोंसाई, उमाशंकर फुलवारियां, कन्हैयालाल, रमेश सिंह इन्दा, ओम जाटोल, नेमीचंद खोरवाल, मोहनलाल गोंसाई, एडवोकेट प्रेमप्रकाश चौहान, शंकरलाल भार्गव, केसूराम जैलिया, भंवरलाल जैलिया, लक्ष्मण कुर्डिया, नाथुलाल चौहान, मूलाराम गोंसाई, मेवाराम शर्मा, रामेश्वर भार्गव, पोकरदास खोरवाल, धर्मदास जाटोल, भंवरलाल खोरवाल, हिरालाल खोरवाल, मगाराम माली, जेठानन्द चौहान, मोहनलाल जैलिया, प्रताप जैलिया, मांगीलाल ंिसंगाडिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

संस्था संरक्षक
छगनलाल जाटोल
9660088838

error: Content is protected !!