धूमधाम से निकाली कावड़ यात्रा, जगह-जगह किया स्वागत

ky2मंषा पूर्ण विकास समिति के तत्वावधान में सोमवार को कावड़ यात्रा षहर के प्रमुख मार्गों से धूमधाम से निकाली गई। षिवभक्तों का श्रद्धालुओं ने जगह-जगह स्वागत किया। समिति अध्यक्ष नरेंद्र सुमन ने बताया कि मंषापूर्ण हनुमानजी की 10वीं कावड़ यात्रा रविवार को प्रातः 10 बजे नागदा के लिए रवाना हुई। इसमें लगभग 300 कावडियों ने भाग लिया। मंषा पूर्ण विकास समिति के कोशाध्यक्ष कुंजबिहारी सुमन ने बताया कि नागदा से कावड़ में जल लेकर कावड़ यात्रा अंता, बिजोरा, गजनुपरा, अस्पताल रोड से होते हुए बारां पहुंची। मेलखेड़ी रोड स्थित मंदिर पर कावड़ियांे ने रात्रि विश्राम किया। यहां से सोमवार सुबह 10 बजे कावड़ यात्रा फिर रवाना हुई। जो भोलेनाथ के नारे लगाते हुए कावड़ यात्रा अस्पताल रोड होते हुए धर्मादा चैराहा, मेला ग्राउंड, माथना चैराहा से मांगरोल रोड स्थित मंषा पूर्ण हनुमान मंदिर पहुंची। जहां आरती की गई और षिव जलाभिशेक किया गया। प्रवक्ता मदनलाल रेगर ने बताया कि कावड़ यात्रा में महिला-पुरूश श्रद्धालू आनंद पूर्वक नृत्य करते हुए चल रहे थे। कावड़ यात्रा में समिति के सहमंत्री बजरंगलाल मीणा, सदस्य देवलाल नागर, रामचंद्र सुमन, धनराज सुमन, रमेषचंद नागर, नंदकिषोर महाराज, सत्यनारायण सुमन, सत्यनारायण नागर, नंदन जैन, राजेंद्र बरथूनियां, महावीर गौड़ व दिनेष सुमन समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

फ़िरोज़ खान बारां राजस्थान

error: Content is protected !!