समाजों के भूखंड निरस्त करना अनैतिक- धारीवाल

कैबीनेट की बैठक में फैसला लेकर किया था आवंटन- धारीवाल
सरकार ने किया कुठाराघात
कांग्रेस का काम देना, बीजेपी का छीनना- धारीवाल

Shanti Dhariwal कोटा 2 अगस्त। कांग्रेस सरकार के वक्त कैबीनेट में फैसला लेकर समाजों के उत्थान के लिए आवंटित किए गए भूखंडो को बीजेपी सरकार ने निरस्त करके उनके साथ कुठाराघात किया है। पूर्व नगरीय विकास एंव स्वायत्त शासन मंत्री शंाति धारीवाल ने सरकार के इस फैसलें पर बयान जारी करते हुए आरोप लगाया कि समाजांे को शिक्षा सहित अन्य सामजिक कार्यो के लिए बकायदा कैबीनेट की बैठक में मंजूरी लेकर आरक्षित दर की पांच प्रतिशत पर भूखंड आवंटित किए थे लेकिन बीजेपी सरकार ने जो फैसला लिया है वो समाजों के लिए अनैतिक फैसला है। कांग्रेस सरकार के साल 1998 से 2003 तक वक्त भी कोटा में 90 विभिन्न समाजों को आरक्षित दर के सिर्फ 10 प्रतिशत राशि पर भुखंड दिए गए थे जहाॅ आज भी छात्रावास , सामुदायिक केन्द्र सहित अन्य सामाजिक कार्यो के लिए समाजों द्वारा काम मंे लिया जा रहा है वही पिछली बीजेपी सरकार के वक्त भी बीजेपी सरकार द्वारा समाजों को दिए गए भूखंडो को निरस्त किया गया था जिनको कांग्रेस सरकार ने आते ही वापस आवंटन दिए और कांग्रेस सरकार अब आएगी तो समाजांे से छीने गए भूखंड फिर आवंटित किए जाएंगे क्यौंकि कल्याणकारी सरकार सिर्फ कांग्रेस सरकार ही हो सकती है।
बिना नोटिस दिए ही कर दिए निरस्त
पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने सरकार द्वारा किए गए इस निर्णय को गैरकानूनी होने का भी आरोप लगाया और कहा कि जिन समाजों के भी आवंटित भूखंड निरस्त किए गए है न तो उनको कोई नोटिस दिया गया और न ही उनको आवंटन में अगर कोई खामी थी तो उनको बिना अवगत कराए ही निरस्त करना हिटलर शाही है, जो यह सरकार करती आ रही है। इससे साबित होता है कि बीजेपी सरकार समाजों से भी मोटी कमाई करना चाहती है। कांग्रेस सरकार समाजों के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास करती है और बीजेपी सरकार सिर्फ छीनने का काम करती है।


फ़िरोज़ खान बारां राजस्थान

error: Content is protected !!