आजादी व राष्ट्रीय एकता का पर्व है 15 अगस्त-मेघवाल

48बाड़मेर / स्थानीय महेश पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल के मुख्य अतिथि, उप जिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी की अध्यक्षता व प्रदेश कांग्रेस की सचिव व पूर्व प्रधान शम्मा खां के अति विशिष्ट आतिथ्य में एवं अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री गुलाम मोहम्मद नेगडदा, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत जोशी, कांग्रेस के जिला प्रवक्ता एडवोकेट मुकेश जैन, समाजसेवी दिपक परमार, बालाराम गोदारा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस दौरान समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने कहा कि आजादी व राष्ट्रीय एकता का पर्व है 15 अगस्त। जिसे हम सभी को बडे ही उत्साह के साथ मनाते है, हम सभी को एकजुट रहकर राष्ट्र प्रेम की भावना रखनी चाहिए। इस दौरान उप जिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत ही गौरवशाली दिन है इस दिन भारत अंग्रेजो की 200 साल गुलामी की जंजीरो से आजाद हुआ था। समारोह को सम्बोधित करते हुए शम्मा खां ने कहा कि जो आजादी हमें मिली है उसका महत्व समझे और हर क्षेत्र मंे आगे बढकर अपना व देश का नाम रोशन करें। इस दौरान विद्यालय के नन्हें-मुन्हें कलाकारों ने शानदार सांस्कृतिक नित्य की प्रस्तुतिया देकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का धन्यवाद संस्था संरक्षक छगनलाल जाटोल ने व्यक्त किया वहीं कार्यक्रम का संचालन जसवंत सिंह डूडी ने किया। इस अवसर पर भैरूसिंह फुलवारियां, चंदन जाटोल, आनन्द थोरी, तिलोकचंद फुलवारियां, अमृतलाल जाटोल, राजेश चौधरी, शंकरलाल भार्गव, नरपतसिंह, मनोहर आसू, मेघाराम मुण्डोतिया, हीरालाल खोरवाल, धर्मेन्द्र फुलवारियां सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ध्वजा रोहण किया-बाड़मेर स्थानीय महेश पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाजसेवी रतनलाल वडेरा, पूर्व पार्षद छगनलाल जाटोल ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राएं सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सुमित्रा वडेरा
प्रधानाध्यापिका
मो.9660088838

error: Content is protected !!