मुकेश गज्जा बने ग्रुप के जैसलमेर अध्यक्ष

ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर की कोर कमिटी की बैठक संपन्न

IMG-20160821-WA0048जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर के कोर कमिटी की बैठक रविवार ग्यारह बजे मुक्तेश्वर मन्दिर प्रांगण में सम्पन हुई।बैठक में ग्रुप के आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा और क्रियान्वयन पर चर्चा हुई।तथा सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से मुकेश गज्जा को ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर विंग का दायित्व सौंपा गया।।मुकेश गज्जा ने सभी का आभार जताया तथा सभी के साथ मिलकर जैसलमेर की जनता के हित में सेवा कार्य करने का विश्वास दिलाया।।ग्रुप के मार्गदर्शक मण्डल में विक्रम सिंह भाटी नाचना,हरीश धनदे,दलवीर सिंह भाटी,और डॉ अशोक तंवर को शामिल किया गया जो ग्रुप को नई ऊंचाइयां देंगे।

ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर जैसलमेर के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप के वरिष्ट सदस्य दलवीर सिंह भाटी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में ग्रुप द्वारा जैसलमेर में कॅरियर डेवलॅपमेंट और गाइडेंस सेमिनार के आयोजन पर विशेष चर्चा की ।प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी में जुटे छात्र छात्राओ के एज्यूकेशनल मोटिवेशन के लिए राज्य स्तरीय सेमिनार सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित करने का निर्णय लिया।साथ ही आगामी रविवार को जैसलमेर में नीम महित्सव का अभियान गुलाब सागर रेलवे स्टेशन के सामने से आरम्भ करने का निर्णय लिया गया।बैठक में भंवर सिंह साधना ने प्रस्ताव रखा की नीम महोत्सव का आगाज़ धार्मिक स्थल से शुरू किया जाये जिसके बाद सिलसिलेवार चहारदीवारी वाली स्कूल्स,सरकारी विभागों ,धार्मिक स्थलो और सार्वजनिक स्थानों पर नीम के पोधे रोपित किये जाए।।ग्रुप सदस्य पर्वत सिंह भाटी ने सेमिनार के लिए जैसलमेर के समस्त शिक्षण संस्थाओ और महाविद्यालयों से संपर्क करने का प्रस्ताव रखा,ग्रुप के सभी सदस्योंको सक्रीय भागीदारि निभाने की अपील की गयी।।

दलवीर सिंह भाटी ने ग्रुप के संगठनात्मक ढाँचे में सुधार को आवश्यकता पर बल देने की बात कही तथा जैसलमेर ग्रुप के नए अध्यक्ष के रूप में मुकेश गज्जा के नाम का प्रस्ताव रखा।जिस पर ग्रुप सदस्यों नेसर्वसम्मति जताते हुऐं मुकेश गज्जा को अध्यक्ष कि जमेदारी सौंपी गयी।सभी सदसयो ने मुकेश गज्जा का ग्रुप सदस्यों ने अध्यक्ष बनाने पर उनका अभिनन्दन किया।

ग्रुप सदस्य देवेन्द्र सिंह परिहार ने कहा की ग्रुप का विस्तार बहुत अच्छा हैं। इसे और आगे बढ़ाया जाये।ग्रुप की एकता और सेवा भावना को सर्वोच्च स्थान दे।।ग्रुप सदस्य सत्यजीत खत्री ने शहरी क्षेत्र में सडको के किनारे पौधरोपण का प्रस्ताव रखा।जिस पर निर्णय किया की ग्रुप का प्रतिनिधि मण्डल नगर परिषद सभापति और आयुक्त से मिल पोधो की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड उपलब्ध कराने का आग्रह करेंगे।।बैठक में अनिल शर्मा, दीन मोहम्मद ,जितेंद्र कुमार खत्री,पुखराज सोनी,संजय सिंह राहड़,सनोफर अली,जाकिर हुसैन,रवि तिलवानी,नवीन वाधवानी,परमजीत सिंह,अशोक भार्गव,पंकज तंवर,राजेन्द्र सिंह चौहान,शरद भाटिया,मान सिंह देवड़ा,जितेंद्र सिंह भाटी सेम,सहित कई सदस्य उपस्थित थे।।

error: Content is protected !!