विद्यार्थी भारत का भविष्य तथा षिक्षक उसका कलाकार -ब्रिगेडियर

badmer newsकेन्द्रीय विद्यालय संगठन के जयपुर संभाग द्वारा आयोजित पी.जी.टी. बाईलोजी 2 दिवसीय कार्यषाला के समापन समारोह के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर मनोज तिवारी ने कहा कि आज भारत षिक्षा के क्षैत्र में विष्व में उच्चतम स्तर पर हैं, अधिकांष बड़ी कम्पनीयों के सी.ई.ओ., अर्थषास्त्री भारतीय मूल के लोग हैं, क्योकी भारत की षिक्षा गुणवत्तापूर्ण हैं। षिक्षा में षिक्षक की भूमिका के कारण ही विद्यार्थी अपने उच्चतम मुकाम को पाता हैं। बाड़मेर जैसे जिले से एक साथ 4 आई.ए.एस. का चयन होना षिक्षक के कारण ही संभव हुआ हैं। केन्द्रिय विद्यालय जालिपा केन्ट की प्राचार्य डॉ. सरोज डबास ने बताया की यह कार्यषाला जयपुर संभाग द्वारा केन्द्रिय विद्यालय जालिपा केन्ट को दी गई तथा यह कार्यषाला उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए आयोजित की गई। इस कार्यषाला में जयपुर संभाग के 41 पी.जी.टी. जीवविज्ञान ने भाग लिया 2 दिन तक लगातार विषय संबधित प्रयोग व रूचिपूर्ण व आकर्षक वीडीयो द्वारा प्रदर्षन प्रतिभागियों द्वारा किया गया। इस कार्यषाला में विद्यार्थी स्तर, षिक्षक स्तर व प्रायोगिक स्तर की समस्याओं पर विचार मंथन किया गया। समारोह के समापन में धन्यवाद पी.जी.टी. बायो हुकमाराम के.वी. जालीपा द्वारा किया गया। इस समापन समारोह पर मंच संचालन विद्यार्थी प्रियदर्षीनी, निहारिका, भूवनेष व अमित द्वारा किया गया।

प्राचार्या
के.वी. जालिपा केन्ट, बाड़मेर

error: Content is protected !!