ग्रामसेवक वार्षिक सम्मेलन 3 व 4 को

badmer newsबाड़मेर । राजस्थान के एकमात्र विभागीय मान्यता प्राप्त ग्रामसेवक संघ की जिला शाखा बाड़मेर का वार्षिक जिला सम्मेलन 3 व 4 सितम्बर 2016 को रॉयल हेरिटेज होटल नाकोड़ा (बालोतरा) में आयोजित होने जा रहा है गत वर्ष प.स. बाडमेर के तत्वावधान में सफेद आकड़ा में आयोजित प्रथम जिला सम्मेलन की तर्ज पर दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन प.स. बालोतरा द्वारा किया जा रहा है।
सम्मेलन में प्रदेषाध्यक्ष महावीर शर्मा के नेतृत्व में समस्त जिलों के प्रतिनिधि व बाड़मेर के समस्त ग्रामसेवक भाग लेंगें।
प्रथम दिन 3 सितम्बर को ग्रामसेवकों द्वारा ब्लॉक स्तर से राजय स्तर तक ग्रामसेवक संवर्ग की समस्याओें पर मंथनकर ज्ञापन तैयार किया जायेगा तथा गत सम्मेलन से इस सम्मेलन के मध्य ग्रामसेवक संघ द्वारा समस्या समाधान हेतु किये गये प्रयासों, पं.स. स्तर से जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा किये गये समाधान व बकाया प्रकरणों के निस्तारण हेतु कार्ययोजना बनाने पर चर्चा की जायेगी।
दूसरे दिन जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् एम.एल. नेहरा के सानिध्य में ग्रामसेवक संवर्ग द्वारा किये जा रहे कार्यो, पंचायतीराज को सुदृढ बनाने के सुझावों पर चर्चा की जायेगी तथा जिला प्रषासन को जिलास्तर की समस्याओं के निस्तारण बाबत् ज्ञापन दिया जायेगा।
प्रदेषस्तर से माननीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री, राजस्व राज्यमंत्री तथा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी आयोजन में पहुंचने की सहमति दी है जिनका सघ द्वारा अभिनन्दन किया जायेगा साथ ही महावीर शर्मा प्रदेषाध्यक्ष के नेतृत्व में स्टेट कौंसिल द्वारा वेतन विसंगति जैसे मुख्य मुद्दों पर राज्य सरकार के नाम मांग-पत्र ज्ञापन के मार्फत सौपा जायेगा।
समारोह का संचालन औकारदान चारण च्म्व् पंचायत समिति बाड़मेर तथा उकाराम च्म्व् प.स. बालोतरा द्वारा किया जायेगा। सम्मेलन बाड़मेर जिला कार्यकारिणी के सौजन्य से स्थानीय प.स. बालोतरा के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

(तनदान चारण)
अध्यक्ष

(मूलाराम पूनिया)
महामंत्री
रा.ग्रा.से.संघ बाड़मेर

error: Content is protected !!