भामाशाह योजना से आई पारदर्शिता एवं हुई सुगमता

baran samachar(फ़िरोज़ खान)बारां, 31 अगस्त। सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुंचाने एवं महिला सशक्तिकरण हेतु माननीया मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की अभिनव पहल भामाशाह योजना के लक्ष्य की ओर बारां जिला तेजी से बढ़ रहा है। जिले की अधिकांश आबादी इस योजना से जुड़ चुकी है और इसके माध्यम से सरकारी योजनाओं के विभिन्न प्रकार से लाभ सीधे प्राप्त कर रही है।

भामाशाह नामांकन

आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल संभावित परिवार 2 लाख 56 हजार 336 हैं जिनके विरुद्ध 2 लाख 57 हजार 370 परिवार अर्थात 100.4 प्रतिशत परिवारों का भामाशाह नामांकन कर लक्ष्य अर्जित कर लिया गया है। व्यक्तिगत भामाशाह नामांकन में सभी परिवारों के संभावित सदस्य 12 लाख 98 हजार 253 के विरुद्ध 8 लाख 95 हजार 982 सदस्यों के भामाशाह नामांकन का कार्य कर लिया गया है जो कि लगभग 69 प्रतिशत है।

भामाशाह सीडिंग

विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की भामाशाह सीडिंग में भी आशानुरुप सफलता प्राप्त करते हुए राशन कार्ड की 100 फीसदी से ज्यादा सीडिंग कर दी गई है। कई अतिरिक्त राशन कार्ड बन जाने से अपेक्षित संख्या से अधिक सीडिंग हो गई है जिसे सुधारा जा रहा है। जिले में पेंशन के 94 हजार 145 लाभार्थी हैं जिनमें से 94.42 प्रतिशत की सीडिंग कर ली गई है। इसी प्रकार महात्मा गांधी नरेगा के 2 लाख 19 हजार 167 लाभार्थियों में से करीब तीन चौथाई की सीडिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिले में भामाशाह योजनान्तर्गत अभी तक कुल 1 लाख 41 हजार परिवार एवं 71 हजार 169 व्यक्तिगत भामाशाह कार्ड प्राप्त हुए हैं जिनमें से अधिकांश वितरित किए जा चुके हैं।

भामाशाह प्लेटफार्म से डीबीटी ट्रांजेक्शन

भामाशाह प्लेटफॉर्म के माध्यम से लाभार्थियों को सीधे लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के कार्य में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। कुल 16 लाख 72 हजार 71 ट्रांजेक्शन हुए हैं 55 करोड़ 19 लाख 4 हजार 842 रुपए सीधे लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। इनमें से पेंशन के 6 लाख 85 हजार 523 ट्रांजेक्शन माध्यम से 37 करोड़ 21 लाख 70 हजार 250 रुपए हस्तांतरित किए गए। इसी प्रकार महात्मा गांधी नरेगा के 78 हजार 564 ट्रांजेक्शन के माध्यम से 8 करोड़ 24 लाख 24 हजार 73 रुपए हस्तांतरित किए गए। बीपीएल परिवारों को मिलने वाली 8 करोड़ 17 लाख 58 हजार की सहायता के लिए अभी तक 59 हजार 798 ट्रांजेक्शन हो चुके हैं। जननी सुरक्षा योजना के तहत 6 हजार 708 लाभार्थियों को 92 लाख 18 हजार 919 का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया गया। शुभ लक्ष्मी योजना के 2 हजार 998 लाभार्थियों को 63 लाख 33 हजार 600 का भुगतान भी भामाशाह प्लेटफार्म के माध्यम से किया जा चुका है।

पोस मशीन से राशन वितरण

भामाशाह योजना के तहत पोस मशीनों के माध्यम से राशन वितरण का कार्य प्रारम्भ होने से जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने में सफलता हासिल हुई है। जिले में उपलब्ध कुल 540 पोस मशीनों में से वर्तमान में 503 से राशन वितरण किया जा रहा है। मार्च 2016 से अगस्त 2016 तक पोस जिले में मशीनों से 12 लाख 31 हजार 541 लेन-देन किए जा चुके हैं। जिले में 10 लाख 21 हजार 317 व्यक्तियों के आधार नामांकन किए जा चुके हैं जो सन 2011 की जनसंख्या 12 लाख 22 हजार 755 का 85.53 प्रतिशत है। 0 से 6 वर्ष की आयु वर्ग के 1 लाख 82 हजार 685 बच्चों को छोड़ दें तो यह 98.2 प्रतिशत है।

इस प्रकार मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधऱा राजे की मंशा के अनुरुप ही भामाशाह योजना के माध्यम से बारां जिले में लोगों को सीधे बैंकिंग से जोड़ने तथा महिलाओ के सशक्तिकरण के कार्य बखूबी अंजाम देकर लोगों को राहत प्रदान की जा रही है।

error: Content is protected !!