सीसवाली में तेजाजी मेले का शुभारंभ कल

siswali-news(फ़िरोज़ खान) सीसवाली 15 सितम्बर।बारां जिले के सीसवाली कस्बे में दस दिवसीय तेजाजी मेले का शुभारंभ शुक्रवार को होगा । मेला उद्धघाटन के मुख्य अथिति जिला प्रमुख नन्दलाल सुमन होंगे । अध्यक्षता प्रधान मंजू दादिच करेगी । विशिष्ठ अथिति पंचायत समिति सदस्या अर्चना खण्डेलवाल होगी । मेला 25 सितंबर तक चलेगा । मेला रंग मंच पर 16 सितम्बर की रात को मेला उद्धघाटन के बाद तेजाजी गायन प्रतियोगिता होगी । 17 को स्थानीय स्कूलो के बच्चे सांस्क्रतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे । 18 सितंबर को आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम होगा । 19 को भजन संध्या प्रतियोगिता का आयोजन होगा । 20 को कंजरी नृत्य का आयोजन किया जायेगा । 21 को आर्केस्ट्रा द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा । 22 को हास्य कलाकार पन्या सेप्ट व् अन्य कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे । 23 को अखिल भारतीय कवि सम्मलेन होगा । 24 को नरसी जी का मायरा आयोजित किया जायेगा । 25 सितम्बर को समापन समारोह के बाद आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम होगा । मेला समिति की और से तेजाजी गायन व् भजन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिया जायेगा । इसमें प्रथम पुरस्कार तीन हजार एक रुपए, द्वितीय दो हजार एक व् तृतीय पुरस्कार15 सौ एक रुपए दिए जाएंगे ।

error: Content is protected !!