भामाशाह शिविरों में आमजन ने स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी ली

bhamashah-shivir-shidoongargarhबीकानेर। मंगलवार को शुरू हुए भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आई.ई.सी. स्टाल लगाकर आम जन को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी दी गई। शहरी क्षेत्र में महावीर चैक गंगाशहर, कालू बास श्रीडूंगरगढ़ जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में अटल सेवा केंद्र खाजूवाला, जसरासर व पांचू में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने स्टाल लगाकर मौसमी बीमारियों से बचाव, राजश्री योजना व माँ कार्यक्रम के बारे में भी बताया।
महावीर चौक गंगाशहर के रामपुरिया भवन में लगे शिविर में यूपीएचसी गंगाशहर से पीएचएम संजीव दुग्गल, एलएचवी तथा एएनएम ने मोर्चा संभाला। संभागीय आयुक्त सुवालाल, नगर निगम आयुक्त राकेश जायसवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चैधरी, एनयूएचएम सलाहकार नेहा शेखावत, एसओ डॉ. अनिल शर्मा व जिला आई.ई.सी. समन्वयक मालकोश आचार्य द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने उपस्थित जन को आवश्यक रूप से भामाशाह कार्ड बनवाने और योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की। शिविर में आमजन को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभ लेने में आने वाली कठिनाइयों को दूर कर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।

निःशुल्क भर्ती उपचार :-
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने जानकारी दी कि मेडिकल कॉलेज बीकानेर से सम्बद्ध पी.बी.एम. हॉस्पिटल, जिला अस्पताल तथा 13 सीएचसी में तो निःशुल्क बीमा कवर का लाभ दिया ही जा रहा है साथ ही बीकानेर शहरी क्षेत्र के 8 निजी हॉस्पिटल्स में भी निःशुल्क ऑपरेशन हो रहे हैं। इनमे एम. एन. हॉस्पिटल, तनवीर मालावत हॉस्पिटल, श्रीराम हॉस्पिटल, ए.एस.जी. आई हॉस्पिटल, आरोग्यम हॉस्पिटल, न्यू अपोलो हॉस्पिटल, एक्यूपाथ हॉस्पिटल व नई जुड़ी कालरा हैल्थ केयर हॉस्पिटल शामिल है।

– मोहन थानवी

error: Content is protected !!