समाज कल्याण सप्ताह के तहत मनाया बाल दिवस

bikaner samacharबीकानेर, 4 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा ‘समाज कल्याण सप्ताह-2016‘ के तहत मंगलवार को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस दिन राजकीय किशोर एवं सम्प्रेषण गृह एवं राजकीय बालिका गृह के बालक बालिकाओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल. डी. पंवार ने बताया कि इस अवसर पर किशोर एवं सम्प्रेषण गृह के सभी बालकों का स्वास्थ्य परीक्षण, नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष वाई.के.शर्मा, सदस्य जयश्री पारीक, हाजरा बानो व अरूणा भार्गव तथा राजकीय किशोर गृह के अधीक्षक शांतिलाल व्यास द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्रा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
बाल गृह के बालकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया तथा बालकों को फल वितरण किये गये। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ने बालकांे को स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित किया। बालिकाओं को पढ़ने-लिखने का महत्व बताया। शांतिलाल व्यास ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया गया।
नारी निकेतन में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
राजकीय बालिका गृह में नारी निकेतन अधीक्षक कविता स्वामी, बालिका गृह अधीक्षक किसनाराम एवं बाल कल्याण समिति सदस्यों की उपस्थिति मे मेहन्दी प्रतियोगिता, म्यूजिक चेयर प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार दिए गए।
म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में ममता प्रथम रही। मेहंदी मांडणा प्रतियोगिता में मनीषा प्राथम, शर्मिला द्वितीय तथा अंजली तीसरे स्थान पर रहीं। दस वर्ष से कम आयु वर्ग की चित्राकला प्रतियोगिता में रूबी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में दीपली धवन, कविता स्वामी व नीलम पंवार शामिल थे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल. डी. पंवार तथा बाल कल्याण समिति अध्यक्ष वाई. के. शर्मा ने अपने विचार रखे। राजकीय किशोर एवं सम्प्रेषण गृह व राजकीय बालिका गृह के अधीक्षकों व बाल कल्याण समिति के साथ बाल गृहों के बेहतर विकास के लिए विचार विमर्श किया गया। उपनिदेशक पंवार द्वारा बाल गृहांे का निरीक्षण किया गया एवं बेहतर सुविधाओं हेतु सलाह व सुझाव प्रदान किये गये।

—–
श्रद्धांजलि सभा 6 अक्टूबर को
बीकानेर, 4 अक्टूबर। राजस्थान अकाउंटेंट्स एसोसिएशन, जिला शाखा द्वारा सहायक लेखाधिकारी द्वितीय अजय सिंह राजपुरोहित की स्मृति में श्रद्धांजलि सभाग 6 अक्टूबर को सायं 5 बजे राजीव गांधी मार्ग स्थित जिला शाखा कार्यालय में आयोजित की जाएगी। सहायक लेखाधिकारी अजय सिंह का आकस्मिक निधन 27 सितम्बर को हो गया था।
—–
प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न
बीकानेर, 4 अक्टूबर। कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी पुनः परीक्षा 2013 मंगलवार को 47 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) तथा परीक्षा समन्वयक हरि प्रसाद पिपरालिया ने बताया कि परीक्षा दो पारियों में आयोजित हुई। परीक्षा के लिए कुल 14 हजार 90 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से पहली पारी में 7 हजार 221 तथा दूसरी पारी में 7 हजार 92 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। इस प्रकार पहली पारी में 51.25 तथा दूसरी पारी में 50.33 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के लिए उप समन्वयक, उड़नदस्तों आदि का गठन किया गया था।
—–
प्लेसमेंट शिविर 6 को
बीकानेर, 4 अक्टूबर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से विद्युतकार एवं वायरमैन व्यवसाय के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मैसर्स स्टर्लिंग एंड विल्सन प्राइवेट लिमिटेड में नियुक्ति के लिए प्लेसमेंट शिविर का आयोजन 6 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया जाएगा। संस्थानके प्राचार्य इंजी. आर. एन. किलानिया ने यह जानकारी दी।

mohan thanvi

error: Content is protected !!