वायरस ने उडाई व्यापारीयो की नींद,फाईले हुई करप्ट

bhilwara-newsभीलवाड़ा। जिले में साठ-सत्तर व्यवसायियों के संस्थानों में लगे कम्प्यूटरों में आये वायरस ने वर्ड और एक्सल की फाइलें उड़ा दी। इस वायरस को लेकर व्यवसायियों में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार जिले के साठ-सत्तर व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों में लगे कम्प्यूटर में वायरस आने और फाइलें उडऩे के समाचार है। इस संस्थानों में एक नाम कंचन इंडिया लि. का भी शामिल है। व्यवसायियों की माने तो कम्प्यूटर में RANSOMWARE CER-B- वायरस आने से पिछले दस साल की वर्ड और एक्सल की फाइलें अचानक डिलिट हो गई। इसके बाद डेटा करप्ट होने का एक संदेश भी कम्प्यूटर पर आया। इस वायरस को लेकर व्यवसायियों में दहशत का माहौल है।

आज़ाद नेब
ब्यूरो चीफ़ भीलवाड़ा

error: Content is protected !!