उदघाटन के एक दिन बाद ही हुआ चम्बल का पानी बंद

dsc00807भीलवाड़ा 10 अक्टूबर ः तिलस्वां में उद्घाटन के दो दिन बाद ही टैंक में डूबने से श्रमिक की मौत के बाद साथी श्रमिक के शोक जताने चले जाने से चम्बल के पम्प हाउस चालू नहीं हो पाये जिससे चम्बल का पानी भीलवाड़ा आना कुछ समय बाद ही रूक गया।
रविवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री किरण माहेश्वरी ने भीलवाड़ा में चम्बल के पानी की पम्पिंग स्टेशन का उद्घाटन किया था। लेकिन इसके कुछ समय बाद ही चम्बल का पानी भीलवाड़ा आना बन्द हो गया जिससे जलदाय विभाग के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया और उन्होंने लोगों की प्यास बुझाने के लिए फिर से ककरोलिया घाटी के पानी का उपयोग शुरू किया।

आज़ाद नेब
ब्यूरो चीफ़ भीलवाड़ा

error: Content is protected !!