पूज्य सिन्धी पंचायत शपथग्रहण समारोह हुआ

चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री, पिंचर निकालने वाला सिन्धी समाज का अध्यक्ष: मिरचूमल कृपलानी
e539ba45-1e71-4351-8094-ed8bdf3c7b86स्थानीय गुरूद्वारा रोड स्थित पूज्य भगवान झुलेलाल मंदिर के प्रांगण में पूज्य सिन्धी सैन्ट्रल पंचायत की नव गठित कार्यकारिणी का शपथग्रहण का भव्य समारोह आयोजित हुआ । जिसमें अध्यक्ष पद पर श्री मिरचूमल कृपलानी चुनाव अधिकारी टीकमदास सुखपाल ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस शपथग्रहण कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में प्रेमचंद गंगाणी, उपाध्यक्ष के रूप में श्यामूमल होतचंदानी, सचिव के रूप में श्री घनश्याम बख्ताणी, उप सचिव के रूप में नरेन्द्र कुमार (सोनू) खेमाणी, कोषाध्यक्ष के रूप में श्री रेलूमल गंगाणी ने शपथग्रहण की है।
उक्त पदाधिकारियो के अतिरिक्त कार्यकारिणी के सदस्य में रूप में श्री पवन कुमार राजवानी, कमलेश लालवानी, मोहनदास राजवानी, भूरोमल खिंयाणी, मनोज खूबचंदाणी, गिरधारीमल मोतियानी, कोडूल सांवलानी, टीकमदास कृपलानी, बाबूलाल लालवानी, नरेन्द्र सायाणी, हेमन्त मेठवाणी, हुन्दलदास मेंघाणी, शंकरदास खोसाणी, निहालचंद मेघाणी, रामचंद वृजाणी, बूलचंद कटारी, सुरेश कुमार माराज, ललित नाजवाणी ने शपथग्रहण की तथा अध्यक्ष श्री मिरचूमल कृपलानी ने श्री शीतलदास जीवनाणी, गुलाबचंद खूबचंदानी, अशोक कुमार तनसुखाणी को संरक्षक मनोनीत किया व श्री भगवानदास आसवानी को प्रवक्ता एवं रवि सेवकाणी को सह प्रवक्ता मनोनीत किया।
इस अवसर पर जिला संघ चालक पुखराज गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किये। पेसुमल खेमाणी ने उदबोधन में कहा कि एक चाय बनाने वाला भारत का प्रधानमंत्री बन गया इसी प्रकार साईकिल का पंचर निकालने वाला सिन्धी समाज का अध्यक्ष बना है जो कि एक समाज के गौरव की बात है। बालोतरा एवं सांचोर के सिन्धी समाज के गणमान्य लोग व भारतीय सिन्धु सभा के पदाधिकारियो ने नव निर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन सिन्धी समाज के प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने किया।

error: Content is protected !!