ABVP प्रतिनिधि मंडल मिला प्रभारी मंत्री से

img-20161013-wa0008अखिल भारतीय विधार्थी परिषद बाड़मेर का प्रतिनिधिमंडल आज कॉलेजों की समस्याओं को लेकर प्रभारी मंत्री (पंचायती राज) सुरेन्द्र गोयल से स्थानीय सर्किट हाउस में मिला नगर सह मंत्री रमेश कुमावत ने बताया कि बाड़मेर नगर की दोनों सरकारी कॉलेजों में व्याख्याताओं के पद लंबे समय से खाली पड़े हैं जिससे विद्यार्थियों का कॉलेज के प्रति रुझान कम हुआ है SFD संयोजक जगदीश राजपुरोहित ने बताया कि एक तरफ राज्य सरकार द्वारा उच्च शिक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे किए जा रही है वहीं दूसरी ओर व्याख्याताओं की कमी से विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है जिसकी चिंता ना तो स्थानीय प्रशासन और ना ही राज्य सरकार द्वारा की जा रही है प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देते हुए बताया गया कि जिले की समस्त कॉलेजो में व्याख्याताओं की उचित नियुक्ति की जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी इस दौरान संगठन मंत्री अमन गोयल, मनोज दवे , विजयराज सारण , रामेश माकड़ ,महेन्द्रसिंह , लक्ष्मण बोथिया , चंपा लाल राजपुरोहित , नरेंद्र सुथार, सहित abvp के कार्यकर्ता उपस्थित रहे..
जगदीश राजपुरोहित
SFD संयोजक
M – 9672782699

error: Content is protected !!