आमजन की अधिकाधिक समस्याआंे का समाधान करवाएंः गोयल

-ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने की विकास योजनाआंे की समीक्षा, पांच वर्ष पूर्व बनी ग्रेवल सड़कांे की मरम्मत होगी।
_dsc0515बाड़मेर, 13 अक्टूबर। आमजन की समस्याआंे का स्थानीय स्तर पर समाधान करवाने के लिए शुक्रवार से पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर प्रारंभ हो रहे है। इन शिविरों मंे जन प्रतिनिधि एवं कार्मिक व्यक्तिगत रूचि लेते हुए आमजन की अधिकाधिक समस्याआंे का समाधान करवाएं। प्रभारी मंत्री एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत वृहद स्तर पर कई प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई गई। उन्हांेने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर ग्रामीण जनता के लिए वरदान साबित होंगे। उन्हांेने इन शिविरांे के कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि इन शिविरांे के जरिए आमजन को राहत पहुंचाई जाए। इसके तहत बाड़मेर जिले की 17 पंचायत समिति 34 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शिविरांे की शुरूआत होगी। पंचायतीराज मंत्री गोयल ने कहा कि ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त करवाने मंे जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी तथा कर्मचारी सक्रिय भूमिका निभाएं। प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण करवाने एवं उसकी उपयोगिता सुनिश्चित करने के लिए आमजन को प्रेरित किया जाए। प्रभारी मंत्री गोयल ने बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रस्तावित किए गए कार्याें की समीक्षा करते हुए कहा कि इसमंे जन प्रतिनिधियांे एवं आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने कहा कि आगामी 16 नवंबर से मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान प्रारंभ होगा। प्रभारी मंत्री गोयल ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करवाने, कार्याें मंे पारदर्शिता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को गंभीरता से लेते हुए प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण एवं अधिकाधिक ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त कराने के लिए कार्य योजना बनाई जाए। समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री गोयल ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत एक सप्ताह मंे बकाया भुगतान करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर संबंधित पुस्तिका का विमोचन किया गया।
इस दौरान जिले के प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन मंे आमजन एवं जन प्रतिनिधियांे के समन्वित प्रयासांे से बाड़मेर जिले को खुले मंे शौच से मुक्त कराया जाए। उन्हांेने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरांे मंे सभी विभागीय अधिकारी उनके विभागांे की ओर से संपादित किए जाने वाले कार्याें को वृहद स्तर पर निष्पादित करवाकर आमजन को राहत पहुंचाएं। इस दौरान संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने सोलर एनर्जी के जरिए संचालित होने वाले टयूबवैल कार्याें की प्रगति धीमी होने की बात कही। उन्हांेने टांका निर्माण कार्याें पर लगी रोक हटवाने तथा पेयजल योजनाआंे के लिए पर्याप्त बजट दिलाने की जरूरत जताई। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने ग्रेवल सड़कांे की मरम्मत करवाने, छोटी पेयजल योजनाआंे के लिए पीवीसी पाइप के उपयोग की अनुमति दिलाने एवं लाभार्थियांे के विभिन्न बैंकांे मंे खुले खाते मंे जमा होने वाली राशि एक ही खाते मंे जमा करवाने की बात रखी। उन्हांेने कहा कि अलग-अलग खातांे मंे राशि जमा हो जाने से लाभार्थी को काफी दिक्कत होती है। बैठक के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बकाया भुगतान, पेयजल योजनाआंे एवं शिक्षकांे की कमी से जुड़े मामले उठाए। उन्हांेने बालेरा पंचायत मंे काफी समय से क्षतिग्रस्त पाइप लाइन का मामला उठाया। इस पर प्रभारी मंत्री गोयल ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को तीन दिन मंे पाइप लाइन दुरस्त करवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान विभिन्न जन प्रतिनिधियांे की ओर से एएनएम के पद रिक्त होने संबंधित प्रकरण उठाया गया। इस पर प्रभारी मंत्री गोयल ने प्रत्येक उप स्वास्थ्य केन्द्र पर एएनएम की नियुक्ति आवश्यक रूप से करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।
बैठक के दौरान संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक तरूणराय कागा, प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. गुंजन सोनी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
जन हित का ध्यान रखेंः समीक्षा बैठक के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, चौहटन प्रधान कुंभाराम सेंवर ने आमजन की सुविधा के लिए रोडवेज बसांे के शहर मंे प्रवेश की अनुमति देने की बात कही। उन्हांेने कहा कि शहर मंे रोडवेज की बसें नहीं आने से आम आदमी को कई दिक्कतांे का सामना करना पड़ रहा है। इस पर प्रभारी मंत्री गोयल ने जन हित को ध्यान मंे रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ग्रेवल सड़कांे की मरम्मत होगीः संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल समेत कई जन प्रतिनिधियांे ने मनरेगा के तहत निर्मित ग्रेवल सड़कांे के क्षतिग्रस्त होने के कारण उनकी मरम्मत करवाने का मामला उठाया। प्रभारी मंत्री गोयल ने कहा कि पांच वर्ष से पूर्व निर्मित ग्रेवल सड़कों की मरम्मत करवाई जा सकती है।
सीवरेज कार्याें की जांच के निर्देशः प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने जिला मुख्यालय पर सीवरेज निर्माण कार्याें की एक तकनीकी कमेटी बनाकर जांच करवाने के निर्देश जिला कलक्टर को दिए। उन्हांेने कहा कि कमेटी कार्याें की गुणवत्ता एवं उपयोगिता की विस्तृत जांच करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बाड़मेर रिसोर्स सेंटर प्रदेश मंे अभिनव पहलः गोयल
-ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विकास योजनाआंे एवं विविध पहलूआंे पर आधारित स्थाई प्रदर्शनी का उदघाटन किया।
बाड़मेर, 13 अक्टूबर। जिला मुख्यालय बाड़मेर रिसोर्स सेंटर के जरिए प्रदेश मंे पहली मर्तबा अभिनव पहल की गई है। इससे आमजन को जन कल्याणकारी योजनाआंे एवं युवाआंे को केरियर संबंधित जानकारी भी मिल सकेगी। प्रभारी मंत्री एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर बाड़मेर रिसोर्स सेंटर मंे जन कल्याणकारी योजनाआंे एवं विकास के विविध पहलूआंे पर आधारित प्रदर्शनी के उदघाटन के अवसर पर यह बात कही।
प्रभारी मंत्री गोयल ने कहा कि प्रदेश मंे बाड़मेर जिला मुख्यालय से नवाचार के तहत अच्छी पहल की गई है। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर रिसोर्स सेंटर मंे आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए, ताकि वृहद स्तर पर आमजन तक जन कल्याणकारी योजनाआंे की पहुंच सुनिश्चित की जा सके। इस दौरान प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने कहा कि बाड़मेर मंे इस तरह की अच्छी शुरूआत की गई है। एक ही छत के नीचे सारी सुविधाआंे के साथ आमजन एवं युवाआंे को जोड़ने का प्रयास सराहनीय है। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, धारा संस्थान के मुख्य अधिशाषी महेश पनपालिया, महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई, चंदनसिंह भाटी, सिगोडि़या सरपंच हनुमान बेनिवाल, हिन्दूसिंह तामलोर, मुकेश मथराणी,तेजदान चारण समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर आईईसी अनुभाग प्रभारी मदन बारूपाल ने बाड़मेर रिसोर्स सेंटर की प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि शुरूआती दौर मंे बाड़मेर जिले के विविध पहलूआंे, विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाआंे पर आधारित स्थाई प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके उपरांत द्वितीय चरण मंे केरियर काउंसलिंग सेंटर, एक ही छत के नीचे ई-मित्र, आधार कार्ड एवं भामाशाह कार्ड तथा विभिन्न सरकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाने का समन्वित प्रयास किया जाएगा। इसी तरह ई-लाइब्रेरी,आईईसी गतिविधियांे के लिए सोशियल मीडिया सेंटर के अलावा टोल फ्री नंबर पर जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा।
नीम महोत्सव अभियान भागीरथी प्रयासः गोयल
बाड़मेर, 13 अक्टूबर। सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपुल्स बाड़मेर-जैसलमेर की ओर से स्थानीय बाड़मेर रिसोर्स सेंटर परिसर मंे नीम महोत्सव के तहत ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री तथा प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने नीम का पौधारोपण कर अभियान को संबल दिया।
उन्हांेने कहा कि नीम महोत्सव रेगिस्तानी इलाके के लिए भागीरथी प्रयास है। उन्हांेने कहा कि नीम सर्व गुण संपन्न है। यह रेगिस्तानी इलाके मंे जल्दी पनपता है और मानव जीवन से जुड़ा है। इस दौरान गु्रप संयोजक चंदनसिंह भाटी ने प्रभारी मंत्री गोयल को नीम महोत्सव की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, वृत्ताधिकारी ओमप्रकाश उज्जवल, गु्रप संयोजक चंदनसिंह भाटी, महेश पनपालिया, संजय शर्मा, रमेशसिंह इंदा, हाकमसिंह भाटी, आदिल भाई, स्वरूपसिंह भाटी, हिन्दूसिंह तामलोर, मदन बारूपाल, नरपतसिंह राजपुरोहित, नरेश माली, चन्द्रवीरसिंह महेचा, विपुल दवे, थानाराम चौधरी, हनुमान बेनिवाल समेत कई सदस्य उपस्थित थे।
दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर आज से
बाड़मेर, 13 अक्टूबर। ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायत मुख्यालयांे शुक्रवार से दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीण जनता की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति के दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर माह के प्रत्येक शुक्रवार को नियमित रूप से प्रातः 9.30 बजे से प्रारम्भ होकर कार्य समाप्ति तक अटल सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत भवन पर आयोजित होंगे। उन्हांेने बताया कि इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विभाग के अधिकारी शिविर में भाग लेकर आम जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं का समाधान करेंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को बाड़मेर पंचायत समिति की बाड़मेर ग्रामीण एवं बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत, बालोतरा मंे जानियाना एवं पारलू, बायतू मंे बायतू भीमजी एवं नगोणी धतरवालांे की ढाणी,सिणधरी मंे दांखा एवं धनवा, सिवाना मंे मेली एवं कुशीप, चौहटन मंे तारातरा एवं तारातरा मठ, शिव मंे मुंगेरिया एवं बालासर, धोरीमन्ना मंे अरणियाली एवं चौनपुरा, पाटोदी मंे बडनावा जागीर एवं नयापुरा, कल्याणपुर मंे अराबा चौहान एवं डोली, गुड़ामालानी मंे गुड़ामालानी एवं डाबड़, गिड़ा मंे चीबी एवं चिडि़या, रामसर मंे अभे का पार एवं सुराली, गडरारोड़ मंे बांडासर एवं तामलोर, सेड़वा मंे केकड़ एवं शेरपुरा, धनाउ मंे आलमसर एवं दीनगढ़ तथा समदड़ी मंे मजल एवं कोटड़ी ग्राम पंचायत मंे दीन दयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आयोजित होंगे।

error: Content is protected !!