शीघ्र विकसित होगी बाडमेर की ’’जिन्स विशिष्ट जीरा मण्डी’’

badmer newsमण्डी समिति के प्रशासक एंव अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश बिश्नोई ने शुक्रवार को मण्डी समिति के विकास कार्यो एंव जिन्स विशिष्ट जीरा मण्डी के विकास के सन्दर्भ मे विस्तार से समीक्षा की।

बिश्नोई ने बताया कि मण्डी समिति द्वारा प्रस्ताव संख्या 02 दिनांक 06.07.2015 द्वारा मुख्यमण्डी प्रांगण बाडमेर में स्थित रिक्त 14 बीघा भूमि को जीरा मण्डी हेतु आरक्षित की गई थी, जिस पर विपणन बोर्ड जयपुर की तकनीकी समिति की बैठक दिनंाक 06.11.2015 में लगभग 14 बीघा भूमि पर 77 भूखण्ड दुकान मय गोदाम साईज 16 गुणा 60 वर्ग फुट साईज के चिन्हित किये गये है।

सचिव डॉ झब्बरसिंह ने बताया कि जीरा मण्डी प्रांगण में आधारभूत सुविधाऐ विकसित करने हेतु मण्डी समिति की बैठक दिनंाक 04.08.2016 में जीरा मण्डी के लिये प्रस्ताव पारित कर वर्ष 2016-17 मंें राशि रू. 81.24 लाख के बजट स्वीकृति के प्रस्ताव निदेशालय कृषि विपणन को भेजे गये है। उक्त बजट से चाहर दिवारी मय गेट एण्ड चेक पोस्ट निर्माण कार्य, प्याउ निर्माण कार्य, टॉयलेट ब्लॉक निर्माण कार्य, क्योस्क निर्माण कार्य, आन्तरिक सीसी रोड निर्माण कार्य, वाहन पार्किंग निर्माण कार्य, लेबर शेड निर्माण कार्य, केन्टिन बिल्डिंग आदि निर्माण कार्य करवाये जाने प्रस्तावित है।

प्रशासक श्री बिश्नोई ने सचिव को निर्देशित किया कि शीघ्र ही बजट स्वीकृति प्राप्त कर वांन्छित कार्य करवाये जावे।

मण्डी शुल्क में 82 प्रतिशत की वृध्दि।

प्रशासक बिश्नोई ने विभागीय समीक्षा करते हुऐ बताया कि वर्तमान में मण्डी समिति को मण्डी शुल्क से गत वर्ष 2015-16 के मुकाबले वर्ष 2016-17 में 82 प्रतिशत की वृध्दि रही है। वर्ष 2016-17 में कुल 5 करोड से अधिक आय का अनुमान है। प्रशासक ने सचिव को नियमन कार्यो को तत्परता लाने के निर्देश दिये।

सामाजिक सरोकार सम्बन्धी योजनाओ में तेजी लावें

प्रशासक बिश्नोई ने सचिव को निर्देशित किया की कृषक साथी योजना एंव महात्मा ज्योतिबा फुले एंव किसान कलेवा योजना में अधिक से अधिक आमजन एंव हम्मालो को लाभाविन्त करें। सचिव ने बताया कि राजीव गांधी कृषक साथी योजना अन्तर्गत वर्ष 2016-17 में कुल 12 प्रकरणों में 10.25 लाख एंव महात्मा ज्योतिबा फुले मण्डी श्रमिक कल्याण योजना में कुल 02 प्रकरणों में 7 हजार की हजार की सहायता राशि प्रदान की गई। साथ ही किसान कलेवा योजना में वर्ष 2016-17 में कुल 17123 कृषको/हम्मालो को लाभाविन्त करते हुऐ कुल रू. 4,15,080/- व्यय किये गये।

(डॉ.झब्बरसिंह)
सचिव
कृषि उपज मण्डी समिति
बाड़मेर

error: Content is protected !!