रिक्त पदों को लेकर जेएनवीयू कुलपति के नाम महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा

badmer newsराजकीय महाविद्यालय बाड़मेर के छात्रांे ने रिक्त पदों को लेकर जेएनवीयू कुलपति के नाम महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा और साथ हुए हाल ही मैं राजनीति विज्ञान के व्याख्याता कानराज पूनिया के स्थानान्तरण रोकने हेतु छात्रनेता उगमसिंह बिषाला के नेतृत्व में षिक्षा निदेषालय जयपुर के नाम ज्ञापन सौंपा गया और साथ ही बिषाला ने बताया कॉलेज के अंदर रिक्त पदोंके होने के बावजूद भी राजनीति के व्याख्याता का स्थानान्तण के विरोध मंे ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन मंे बताया कि लम्बे समय से व्याख्याता के पद रिक्त है लेकिन सरकार की ओर से कॉलेज की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिले के दूर दराज से गांवों से छात्रा-छात्राएं पढने के लिए आ रहे है लेकिन व्याख्याताआंे के अभाव में पढाई नहीं हो पा रही है इसमें भूगोल, अंग्रेजी, के पद रिक्त है। छात्रनेता मगसिंह सिसोदिया ने बताया कि समय रहते हुए मांग पुरी नहीं की गयी तो कॉलेज बंद कर हड़ताल की जायेगी। इसमंे ललित सियाणी ने आज खेल जगत के चलते दौर मंे कॉलेजों में स्पोर्ट्स एक्टिवीटी चल रही हैं लेकिन इसके चलते अभाव में छात्र जूझ रहे है। कॉलेज में पार्क गंदगी से अटा पड़ा है। सफाई नहीं हो पा रही है। इसमें छात्र सुजदान चारण, जोगाराम नैण, राणाराम, मदनलाल, जसवन्तसिंह, हुकमसिंह चावला, प्रभूराम, लिखमाराम,, कुम्भाराम, श्रवण भील, सुरेषसिंह, भूपेन्द्रंिसह देदूसर, सिमरथाराम, प्रवीण कुमार, मघाराम, ईष्वरराम, महीपालसिंह, किषनसिंह गोरड़ीया, अरविन्द कुमार, देरावरसिंह, सुरेषसिंह मोसेरी इत्यादि मौजूद थे।

मगसिंह सिसोदिया
छात्रनेता

error: Content is protected !!