कलाम के जन्म पर 500 बच्चों ने उकेरी स्वच्छ भारत की तस्वीर

group-copyबीकानेर, रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा की ओर से लकी माॅडल स्कूल मे पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक और तमाम उम्र छात्र के रूप मे जीवन जीने वाले स्मृति शेष एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस ‘विश्व छात्र दिवस’ पर उनके सपने भारत निर्माण 2020 के तहत स्वच्छ भारत हेतु चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की।
क्लब सचिव मनीष कालरा ने बताया कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी एपीजे अब्दुल कलाम के छात्र जीवन के महत्व को आम बच्चों मे ले जाने के लिए उनके सपने को चित्र के माध्यम से उभारने के लिए क्लब ने यह प्रतियोगिता आयोजित जिसमे 500 बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का परिणाम 6 नवम्बर को तीन वर्गो मे घोषित करते हुए विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाऐगा।
आयोजन मे क्लब अध्यक्ष आनन्द आचार्य, रोटे मनोज गुप्ता, राजन गाडोदिया, डाॅ अभिषेक गर्ग, डाॅ अम्बुज गुप्ता, अनिल अग्रवाल, डाॅ विनय गर्ग, राहुल माहेश्वरी ने के साथ शाला प्रमुख रमेश सैनी ने प्रमुख भूमिका निभाई।

error: Content is protected !!