बैंक प्रबंधक की अच्छी पहल , यूवाओं को मिल रहा रोजगार

पी एन बी की वाना शाखा के स्थापना दिवस प्रबंधक व ग्रामीण
पी एन बी की वाना शाखा के स्थापना दिवस प्रबंधक व ग्रामीण
(लोकेश मेनारिया)
मेनार।निकटवर्ती पंजाब नेशनल बैंक शाखा वाना के प्रबंधक अनिल कुमार बोकोलिया ने अच्छी पहल करते हुए पुरे क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं।आज पंजाब नेशनल बैंक की वाना शाखा का प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया।इस दौरान आसपास के कई युवा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।प्रबंधक बोकोलिया बैंक ड्यूटी के बाद बरोड़िया , खेडली ,किर की चोकी ,किर खेड़ा , बासलिया सहित आसपास के गांवों में घूमकर बेरोजगार यूवाओं को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की एवं किसानों को के सी सी के बारे में जानकारी दी और योजना के अन्तर्गत व जरूरत मंद किसानों को के सी सी योजना में ऋण उपलब्ध कराया।जिसकी बदोलत यूवाओं को रोजगार मिला वहीं किसानों की भी आवश्यकता पूरी हुई। इस शाखा का नेशनल हाईवे से जुड़ाव होने के कारण ग्रामीण अंचल में इस शाखा से करीब बिस गाँवों के ग्रामीणों को सीधा लाभ मिल रह हैं।इसी की बदोलत आज बोकोलिया क्षेत्र के ग्रामीणों का चहेता बना हुआ हैं।बोकोलिया ने आज वाना शाखा की स्थापना दिवस पर अपने उद्बोधन में विभिन्न योजनाओं की जानकारियाँ दी तथा बैंक से जुड़कर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की ।कार्यक्रम में वाना पूर्व सरपंच लक्ष्मी लाल मेनारिया , मुकेश शर्मा , पूरण मल शर्मा – केदारिया ,सोहन लेल कुमावत , पप्पू लाल किर सहित कई ग्रामीण और उपभोक्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!