देष में प्रतिदिन 20 करोड़ लोग भूखे सो रहे, हर तरफ खौफः षफी

-एसडीपीआई की इंडिया मीट प्रोग्राम के तहत आमसभा सम्पन्न
br1फ़िरोज़ खान
बारां, 15 अक्टूबर।
सोषल डेमोक्रेट्रिक पार्टी आॅफ इण्डिया द्वारा चलाये जा रहे सेकुलर इंडिया मीट प्रोग्राम के तहत आमसभा षुक्रवार रात मांगरोल स्थित भाईजान के मकान के सामने हुई। जिसमें एसडीपीआई के महासचिव मोहम्मद षफी ने कहा कि देष में हर तरफ डर और खोफ है। रोजाना 20 करोड़ लोग भूखे सोते है। प्रधानमंत्री को 3 तलाक एवं काॅमन सिविल कोड़ भी पडी हुई है। आमसभा के प्रदेष उपाध्यक्ष सीताराम खोईवाल ने कहा कि पूरे भारत में दलितों पर हमले हो रहे हैं। दलितों को जगह-जगह जिन्दा जलाया जा रहा है। अब वक्त आ गया कि दलितों को साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ लडने का तथा दलितों का भला हो हमें ऐसे कदम उठाने चाहिए। प्रदेषाध्यक्ष हाफीज मन्जूर ने कहा कि जयपुर में 8 माह में 70 हजार गाये मर चुकी है। गो-रक्षा के नाम पर रोटीयां सेकने लोगों ने गौषाला में चारे के पैसों को भी नही छोडा है। जयपुर गौषाला में 8 हजार गायें है। लेकिन 8 हजार गौरक्षक भी मौजूद नहीं है, जो एक गाय को अपने घर में रख सके। देष में आतंकवाद के नाम पर दोहरा स्वरूप अपनाया जा रहा है। कर्नल पुरोहित और साध्वी प्रज्ञा जैसे आतंकवादियों को छुडाने की पूरी कोषिष की जा रही है। प्रेस सचिव अफतीखार अंसारी व नगर अध्यक्ष इरषाद अंसारी ने बताया कि आमसभा में बडी संख्या में कार्यकर्ता व नागरिक मौजूद थे। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल अजीज अज्जू भाई ने अतिथियों का स्वागत किया।

इन्होंने भी किया सम्बोधित-

आमसभा में प्रदेष उपाध्यक्ष रिजवान खान बालदडा ने कहा कि प्रधानमंत्री दलितों व मुसलमानों के खिलाफ नये-नये मुद्दे लाकर देष की जनता का ध्यान बांटना चाहते हैं। हमें हमारी लडाई खुद लडनी होगी, तभी देष तरक्की करेगा। पाॅपुलर फ्रन्ट आॅफ इंडिया के प्रदेष सचिव आसिफ मिर्जा ने कहा कि मोदी ने चुनाव के पहले बहुत सारे वादे किये थे। लेकिन देष का दुर्भाग्य है कि सबसे बडे आतंकवादी नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाया जा रहा है। मोदी सरकार नफरत की राजनीति कर रही है और नफरत के बीज बो रही है। आमसभा में अषफाक हुसैन, राश्ट्रीय कोर्डिनेटर सादिक सर्राफ, टीकम षाक्य, दीनबन्धू धाकड़, चतुर्भुज मेघ, पाॅपुलर फ्रन्ट के जिलाध्यक्ष षकील भाई, अलीम मन्सूरी, फिरोज खान तथा नवनियुक्त नगर अध्यक्षों का भी स्वागत किया गया।

error: Content is protected !!