गांव बग्गा का डाँडा में आज भी लोग सुविधाओं से वंचित

baran samacharबारां 18अक्टूबर । किशनगंज ब्लॉक की घट्टी ग्राम पंचायत के गांव बग्गा का डाँडा में आज भी लोग सुविधाओं से वंचित है । इस गांव में बंजारा समुदाय के लोग निवास करते है । गांव में 35 घर है । पीने के पानी के लिये गांव में एक भी हैण्डपम्प नहीँ है । स्कूल के हैण्डपम्प से ही लोग काम चला रहे है । राजस्व गांव होने के बाद अभी तक इस गांव में बिजली नहीँ पहुंची है । गांव में जाने वाला 4 किलोमीटर तक कच्चा है । इस कारण बारिश में जाना मुश्किल होता है । आंगनबाड़ी नहीँ है । इस गांव में 15 परिवार बीपीएल है । आंगनबाड़ी नही होने के कारण महिलाओं को 4 किलोमीटर की दुरी तय कर टीकाकरण के लिए जाना पड़ता है । बारिश के मौसम डिलेवरी वाली महिलाओं को ट्रैक्टर ट्रॉली से ले जाना पड़ता है, क्योंकि रास्ते में 4-5 नाले पड़ते है । इस गांव में सुविधाओं के नाम पर कुछ नही हैं । लोगो ने बताया स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी इस गांव की और ध्यान नही है । चुनाव आते है तो वोट मांगने आ जाते है । उसके बाद हमारी व्यथा जानने कोई नही आता है । गांव का स्कूल भवन जीर्ण शीर्ण है ।

फ़िरोज़ खान
बारां(राजस्थान)

error: Content is protected !!