शहीद दिवस पर नाथू सिंह को श्रद्धांजलि

img-20161021-wa0035बारां 21अक्टूबर। शाहाबाद कस्बे में शहीद दिवस के मौके पर शहीद स्मारक पर पुलिस सब इंस्पेक्टर शहीद नाथू सिंह चौहान को प्रशासन द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
शहीद नाथू सिंह के पड़पोता बना हंसराज चौहान ने बताया कि1932 में सांधरी के घनघोर जंगल में महादेव खो के पास डकैतों से मुठभेड़ में एक डाकू को मार गिराया वह खुद गोली लगने से जख्मी होकर भी माल छुड़ाकर शाहाबाद पुलिस थाना तक पंहुचाया।
उनकी इस बहादुरी को देखते हुए। सरकार ने हिंदी से किंग पुलिस मेडल सोने से नवाजा पुलिस शहीद दिवस के मौके पर पुलिस जवानों ने सलामी दी । इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रामप्रसाद मीणा पुलिस उप अधीक्षक जसवंत सिंह शाहाबाद थाना अधिकारी सूर्य नारायण सिंह आदि प्रशासन मौजूद था।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत शुभघरा द्वारा 1 लाख रुपए स्मारक की चार दीवारी के लिए घोषणा उप-प्रधान धर्मेन्द्र यादव द्वारा की गई। शहीद परिजन पड़पोता हंसराजसिंह चौहान, राजेन्द्रसिंह तोमर रघुवीरसिंह हाडा, हरिसिंह हाडा उप-सरपंच गुड्डू वाजपैेयी, ज्ञानीचन्द राठौर, राजेंद्रगोत्तम भुवनेशभार्गव कस्बेवासी उपस्थित थे।

फ़िरोज़ खान
बारां(राजस्थान)

error: Content is protected !!