शिविरों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने निभाई अग्रणी भूमिका

zग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों में शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अग्रणी भूमिका निभाते हुए स्वास्थ्य जांच व उपचार के साथ स्वास्थ्य शिक्षा से आमजन को लाभान्वित किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि कुल 14 शिविरों में 899 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच कर 16 व्यक्तियों को उच्च स्तरीय इलाज के लिए रेफर किया गया। यदि रोगी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना या राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभार्थी है तो उनका भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत उपचार किया जाएगा। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा में अपात्र रोगियों का उपचार निशुल्क दवा व जांच योजना के तहत किया जाएगा। पूरे जिले में कुल 522 व्यक्तियों की हिमोग्लोबिन, 505 व्यक्तियों की शुगर तथा 599 व्यक्तियों की रक्तचाप की जांच की गई। 18 एनीमिक गर्भवतियों को चिन्हित किया गया तथा 2 दिव्यांगों को मौके पर ही विकलांगता प्रमाणपत्र जारी किया गया।
अधिकाधिक लोगों को मिले फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ
जिला आई.ई.सी. समन्वयक मालकोश आचार्य ने बताया कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व योजनाएं शुरू की गई है किन्तु जानकारी के अभाव में कई योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक नहीं पहुँच पाता इसलिए इन शिविरों में सघन प्रचार-प्रसार कर योजनाओं व स्वास्थ्य शिक्षा से आम जन को जोड़ा गया। आई.ई.सी. प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को विशेष रूप से भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जीवन वाहिनी सेवा, मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, टी.बी. निवारण, मलेरिया-डेंगू से बचाव व फ्लोरोसिस नियंत्रण के बारे में जागरूक किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर

error: Content is protected !!