अक्षम जनप्रतिनिधी, खामियाजा जनता भुगत रही – धारीवाल

Shanti-Dhariwalकोटा 22 अक्टूबर ,
सरकार के बिजली को निजी हाथों में सौपने के फैसले का रोक पाने में नाकाम रहे जनप्रतिनधी अब बिजली कंपनी की दादागिरी भी रोक पाने पर पुरी तरह से अक्षम नजर आ रहे है यही वजह है कि कोटा में निजी हाथों में बिजली के आने के बाद अब चारो और हाहाकार मच गया है और यहाॅ के जनप्रतिनिधी खुद की सरकार द्वारा थौपी गई निजी बिजली कंपनी के सामने बैबस नजर आ रहे है ऐसे में जनता के उम्मीदों को काफूर करने वालों जनप्रतिनिधीयो को अपने पद पर रहने का कोई हक नही है उन्है इस्तीफा देकर घर बेठ जाना चाहिए यह आरोप पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने बयान जारी कर लगाते हुए कहा कि अपनी ही सरकार में बिजली के निजीकरण का विरोध जताने के बाद भी फैसले को रोक नही सके वही अब बिजली कंपनी द्वारा अपनी ही मर्जी से की जा रही है बिजली की कटौती से हो रही परेशानियों से भी निजात दिलवाने के लिए कोई मजबूत कदम कोटा के जनप्रतिनिधीयो द्वारा नही उठाया जा रहा है इस नकारेपन का खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड रहा है। पूर्व मत्री ने निजी कंपनी द्वारा की जा रही अघोषित बिजली कटौती के मामले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जनप्रतिनिधीं बिजली की राहत दिलवाने में गंभीर बनने का झूठा दिखाया कर रहे है अगर जनता को वाकई राहत दिलवाना चाहते है तो कंपनी की अव्यवस्थाओ की शिकायत सीधे सरकार से करके निजी कंपनी को वापस लोटाए, कांग्रेस पार्टी हमैशा सरकार के जनविरोधी फैसलों का विरोध करती आई है ऐसे में जनता को हो रही इस परेशानी के लिए भी पार्टी सरकार को हर मोर्चा में घेरेगी और अपना विरोध जताएगी।

फ़िरोज़ खान
बारां(राजस्थान)

error: Content is protected !!