बीकानेर में पहली बार रीढ़ और आंख के लाइव जटिल ऑपरेशन

bikaner samacharबीकानेर, 22 अक्टूबर। बीकानेर के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में सजीव शल्य चिकित्सा जगत के लिए एक इतिहास तब लिखा गया जब एक महिला की रीढ़ व दूसरी की आंख का जटिल ऑपरेशन किया गया। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध पी.बी.एम. अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग में शनिवार को महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर के प्रोफेसर डॉ.पंकज गुप्ता के नेतृत्व में दो लाइव ऑपरेशन किए गए।

न्यूरोसर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.सुशील आचार्य ने बताया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत श्रीमती मुरली कंवर के आंख का तथा भानू के रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन किया गया। श्रीमती भानू अब एक आंख से देख सकेगी। आंख की एक वेन के बंद होने से उन्हें दिखाई नहीं दे रहा था। वहीं भानू की रीढ़ की हड्डी का एक छल्ला हट गया था। ऑपरेशन के बाद उसे ठीक किया गया।

उन्होंने बताया कि बीकानेर में पहली बार इस तरह का ऑपरेशन हुआ है। पी.बी.एम.अस्पताल में नियमित ऑपरेशन करने के लिए प्राथमिक उपकरण मंगवालिए गए है। अत्याधुनिक उपकरण मंगवाएं जा रहे है। ऑपरेशन के दौरान डॉ.दिनेश सोढ़ी, व डॉ.कपिल तथा पैरा मैडिकल स्टॉफ का सहायोग रहा।
—— मोहन थानवी

error: Content is protected !!