गाँवो में नही मिल रहा है पीने का पानी

baran samacharबारां 25 अक्टूबर । चंदनहेड़ा गांव के खैरुआ समुदाय को पीने का पानी नही मिल रहा है । ग्रामवासियो ने बताया कि शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत बा लदा के गांव चंदनहेड़ा में 67 परिवार खैरुआ समुदाय के निवास करते है । इन लोगो को पीने का पानी नही मिल रहा है । लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत ने दो बार हैण्डपम्प खुदवाए गये थे । उनमें आज से 2 वर्ष पुर्व डाली गई सिंगल फेज मोटर खराब होती रही । ग्राम पंचायत ने जो मोटरें डाली थी, वह नाकारा थी । जो कुछ समय चलकर खराब हो गयी । इस कारण इनको पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा रहा था । इसको लेकर गांव के लोगो ने पैसा इकठ्ठा करके पीने के पानी के लिए व्यवस्था की है । मगर ग्राम पंचायत द्वारा पानी की कोई व्यवस्था नही की गयी । लोगो ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर कई बार सरपंच को भी अवगत कराया गया । मगर समाधान नही किया । इस तरह नाटई पंचायत के गांव धनसुरी में भी दो ट्यूबवैल लगाई गई थी । और इनकी मोटरें भी कम समय में ही खराब होकर नाकारा हो गयी । अभी वर्तमान में पानी की समस्या को देखते हुए, पास के ही एक किसान की ट्यूबवैल से पानी ले रहे है । मगर पंचायत द्वारा इनको ठीक नही करवाया गया है । उन्होंने बताया कि पिछले 3 माह से थ्री फेज बिजली भी गांव वालों को नही मिल रही है । इसी तरह नाटई पंचायत के गांव नागोरी में आज भी लोगो को मूलभूत सुविधाओं का लाभ नही मिल रहा है । इस गांव में 37 परिवार लंबे समय से सड़क मार्ग नही होने के कारण परेशानी का सामना कर रहे है । नाटई रोड से 4 किलोमीटर तक ग्रेवल सड़क बनी हुई है,जो मात्र बरसाती नाले तक ही बनी हुई है । इस कारण बारिश के मौसम में नाला आ जाने के कारण गांव के लोग व् स्कूल में पढ़ने जाने वाले बालक बालिकाओं को अधिकांश समय बारिश के कारण शिक्षा से वंचित रहना पड़ता है । लोगो ने बताया कि अभी तक गांव में किसी भी परिवारों को सरकारी आवास नही मिला है । 2 हैण्डपम्प खराब पड़े हुए है । उनको भी पंचायत द्वारा अभी तक ठीक नही किये गए है । और ना ही सीसी रोड बना हुआ है । इस कारण बारिश के मौसम में गांव के अंदर कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है । गांव में प्राथमिक विद्यालय संचालित है । जिसमें कुल नामंकन 32 है । मगर स्थान के आभाव में कुछ बालक बालिकाएं खुले में बैठकर अध्यन कर रहे है । अध्यापक पंचम सिंह ने बताया कि सड़क नही होने के कारण बारिश में बरसाती नाला पार कर आने जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है । उन्होंने बताया स्कूल में एक अतिरिक्त कक्षा कक्ष की आवश्यक्ता है । इसका प्रस्ताव बनाकर भेज रखा है । मगर काफी समय गुज़र जाने के बाद भी अभी तक स्वीकृति नही मिली है । लोगो ने बताया कि स्कूल के अध्यापक पंचम सिंह के अथक प्रयास के चलते इस गांव को ओडीएफ बनाने में काफी सहयोग रहा है । इस कार्य को लेकर उपखण्ड स्तर पर अध्यापक पंचम सिंह को समानित किया है । वही गांव के नए राशन कार्डधारियों को काफी समय से राशन नही मिल रहा है ।

फ़िरोज़ खान
बारां(राजस्थान)

error: Content is protected !!