एमएनडीवाई आॅपरेटर को नहीं मिला दीपावली से पूर्व अक्टूबर माह का वेतन

bikaner samacharबीकानेर। एस.डी.एम. जिला राजकीय चिकित्सालय बीकानेर में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण योजना में कार्यरत कुल छः मैन विद मशीन आॅपरेटर्स को दीपावली पूर्व अक्टूबर माह का वेतन 27/10/16 तक नहीं मिला है। अखिल राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना कम्प्यूटर आॅपरेटर महासंघ (एकीकृत) के प्रदेश प्रचार मंत्री विनय थानवी ने बताया कि विषिष्ट शासन सचिव परिवार कल्याण एवं मिशन निदेशक एनएचएम ने निदेशालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण सेवायें, स्वास्थ्य भवन जयपुर से एक आदेश जारी कर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत समस्त स्थायी और संविदा कार्मिकों के अक्टूबर माह का वेतन 28 अक्टूबर से पहले करने का निर्देश प्रदेश के समस्त सम्बन्धित अधिकारीयों को दिया गया। लेकिन जिला अस्पताल में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण केन्द्रों पर कार्यरत छः मैन विद मशीन आॅपरेटर्स के अक्टूबर माह के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। जबकि इन आॅपरेटर्स के अलावा चिकित्सालय में अन्य समस्त स्थायी व अस्थायी कार्मिकों कों उनके अक्टूबर माह के वेतन का भुगतान कर दिया गया है । थानवी ने रोष जताया व कहा है कि अल्प वेतन भोगी कार्मिकों को विभागीय आदेशों के बावजूद वेतन नहीं मिलना लोकतांत्रिक व्यवस्था एवं समाजिक न्याय की सबसे बडी कमजोरी साबित करता है।

error: Content is protected !!