बीकानेर से जयपुर हवाई सेवा का हुआ आगाज

img-20161101-wa0041बीकानेर 1 नवंबर 2016 बहुप्रतीक्षित नियमित हवाई सेवा की सौगात आखिर बीकानेर को मिल ही गई सुप्रीम एयरलाइंस का 9 सीटर हवाई जहाज आज दोपहर 1रू35 मिनट पर नाल हवाई अड्डे पहुंचा और उघमी एव बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष श्री शिवरतन जी अग्रवाल की पहल पर 9 यात्रियों को लेकर जयपुर के लिए उड़ान भरी शुभारंभ के मौके पर शिवरतन अग्रवाल ने पत्रकारों से कहा कि हवाई सेवा शुरू होने से पर्यटन का विकास होगा वही उद्योग भी आगे बढ़ेगा उन्होंने हवाई सेवा शुरू कराने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री तथा लाल बाबा का आभार व्यक्त किया व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष घनश्याम लखानी ने बताया कि हवाई सेवा शुरू होने से बीकानेर के चौमुखी विकास का रास्ता खुल गया है देश विदेश में रहने वाले प्रवासियो के साथ ही विदेशो और दूरदराज नौकरी करने वाले युवाओं को इससे सुविधा होगी उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में यहां से कोलकाता मुम्बई ओर दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद है
इस मौके पर भारी संख्या में हवाई अड्डे पर पहली उड़ान का स्वागत करने पहुंचे लोगों का बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की ओर से मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया भारतीय जनता पार्टी बीकानेर के अध्यक्ष सत्य प्रकाश आचार्य महामंत्री मोहन सुराणा और विष्णुपुरी आदि ने पहली उड़ान में जयपुर से बीकानेर पहुंचे एकमात्र यात्री बीकाजी उद्योग के प्रतिनिधि सुमित बाहेती का माला पहनाकर स्वागत किया
बीकानेर से पहली उड़ान में शिवरतन जी अग्रवाल के साथ मंडल के कोषाध्यक्ष घनश्याम लखाणी सदस्य मक्खन लाल अग्रवाल तथा राजेंद्र जी डिडवानिया व अन्य लोग गए थे।

घनष्याम लखाणी
कोशाध्यक्ष
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल

error: Content is protected !!