नेशनल वूमेन्स् फ्रन्ट का कॉमन सिविल कोड के खिलाफ राष्ट्रीय सेमिनार सम्पन्न

nwf-national-seminar-at-31-10-16-3nwf-national-seminar-at-31-10-16-5फ़िरोज़ खान
कोटा 01 नवम्बर । नेशनल वूमेन्स् फ्रन्ट द्वारा कॉमन सिविल कोड के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान “कॉमन सिविल कोड देश की एकता के खिलाफ है” का आगाज कोटा से 31 अक्टूबर 2016 को दोपहर 1 बजे से छावनी स्थित रोटरी बिनानी सभागार से किया गया। जिसमें नेशनल वूमेन्स् फ्रन्ट के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों तथा अन्य कई संगठनों के पदाधिकारियों सहित विभिन्न महिला स्कॉलर्स और डेलीगेट्स ने भाग लिया।सेमिनार में विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटा शहर काजी अल्हाज अनवार अहमद साहब और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अनीस अंसारी भी मौजूद रहें।सेमिनार में उद्घाटन भाषण में राष्ट्रीय अध्यक्ष ए.एस जैनबा ने कहा कि वर्तमान सरकार शरीयत कानून में दखल अंदाजी ना करे, शरीया कानून में किसी भी तरह का फेरबदल बर्दाश्त नहीं किया जा जाएगा।
अध्यक्षीय भाषण देते हुए फ्रंट की राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष तबस्सुम अंसारी ने कहा कि कुछ महिलाओं को तीन तलाक के नाम पर बरगलाकर वर्तमान सरकार ने जो राजनीतिक चाल चली है वह कभी कामयाब नहीं होगी। नेशनल वूमेन्स फ्रन्ट मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की मुहिम का समर्थन करते हुए ये अभियान 1 से 15 नवम्बर तक देशभर में चलाएगा जिसके तहत सेमिनार, टेबल टॉक, नुक्कड सभाएं, विरोध प्रदर्शन और पर्सनल लॉ बोर्ड के निर्देशानुसार हस्ताक्षर अभियान करके देश की महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने इस अभियान में महिलाओं से ज्यादा से ज्यादा तादाद में शामिल होने का आहवान किया।कोटा शहर काजी अनवार अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि आज मुसलमानों को एकजुट होकर एक प्लेटफार्म पर आने की जरूरत है और उन्होनें कहा कि शरीयत कानून में दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नेशनल विमेन फ्रन्ट के अभियान की सराहना करते हुए भारी तादाद में मौजूद महिलाओं को लामबन्द होकर कॉमन सिविल कोड के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया।नेशनल वूमेन्स फ्रन्ट की राष्ट्रीय महासचिव लुबना मिन्हाज ने संबोधित करते हुए कहा कि कॉमन सिविल कोड के नाम पर जो कानून हम पर थोपना चाहती है उसे लागू होने नहीं दिया जाएगा। यह कानून जो कि देश की एकता के खिलाफ है, आज नेशनल वूमेन्स फ्रन्ट ने वक्त की मांग के तहत देशभर की महिलाओं को जागरूक किया जाएगा।वूमेन्स इण्डिया मूवमेन्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष यास्मीन फारूकी ने कहा कि भाजपा सरकार मुसलामानों के अन्दरूनी मामलों में हस्तक्षेप ना करे तो बेहतर होगा और इस्लामिक कानून को हर मुस्लिम औरत मानने को तैयार है लेकिन भाजपा सरकार जो बरगलाने का कार्य कर रही है उससे लगता है कि वह देश की आम आवाम के सामने मौजूद असल मुद्दो से भटकाकर वर्ग विशेष को निशाना बनाते हुए मुद्दे से भटकाने का काम कर रही है।अखिल भारतीय महिला कोली समाज की प्रदेश अध्यक्ष राजेश शाक्यवाल ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार जो कि भारत देश को हिन्दुत्वा के रास्ते पर ले जा रही है लेकिन वह एक नाकाम प्रयास कर रही है भाजपा सरकार जब से सत्ता में आई है तब से देश में अलग अलग मुद्दों पर देश के दलितों व मुसलमानों के साथ अन्याय, अत्याचार व शोषण करती आई है आज मुस्लिम समाज के कानून को जो मुद्दा बनाया जा रहा है वह सिर्फ चुनावी राजनीति है लेकिन आज इस सेमिनार में इतनी तादाद में महिलाओं को देखकर लगता है कि मोदी सरकार इस मुद्दे पर भी मुंह की खाने वाली हैं।पॉपलर फ्रन्ट के प्रदेश अध्यक्ष अनीस अंसारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सत्ता में बैठी सरकार को सबक सिखाने के लिए मुस्लिम समाज की महिलाए जिस तरह से शरिया कानून में दखलअंदाजी के खिलाफ सड़कों पर आ रही है वह काबिलें तारिफ है। पॉपुलर फ्रन्ट नेशनल वूमेन्स फ्रन्ट के इस राष्ट्रीय अभियान का समर्थन करता है और इस अभियान में हर तरह के सहयोग के लिए तैयार है।राष्ट्रीय सेमिनार में नेशनल विमेन फ्रन्ट की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फातिमा आलिमा, नेशनल काउंसिल मेम्बर शाहिदा, प्रदेश सदस्य सितारा बानों, नेशनल कन्फेडरेशन हयूमन राईटस ऑर्गेनाइजेशन की प्रदेश ट्रेजरार मेहरून्निसा खान ने भी अपने विचार रखें। स्वागत भाषण फ्रन्ट की प्रदेश महासचिव मेहरून्निसा ने किया तथा आए हुए सभी मेहमानों व महिला कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वाजिदा ने किया।

error: Content is protected !!